रायगढ़ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष मे दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी शीतला भारती,अनंता भारती स्वामी अखिलेशानंद स्वामी दरसनानंद जी के माध्यम से गुरुवार 8 अगस्त को नगर के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित एक दिवसीय गुरु पूजा का भव्य कार्यक्रम महोत्सव के रूप मे मनाया गया।जिसमें साध्वी शीतला भारती जी ने सत्संग प्रवचन में गुरु की महिमा भक्तो को सुनाई। उन्होने प्रवचन के माध्यम से भक्तजनों को बताया कि गुरु एक ऐसा सक्ति है जो ईश्वर का दर्शन करा सकता है। (बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो बताए) संत की पहचान बताई और जो ज्योति का दर्शन अनहद नाद,नाम और अमृत की प्राप्ति करा दे। तभी गुरु की महिमा और पूजा की जाती है स्वामी अखिलेशानंद जी ने संतों की वाणी का उल्लेख करते हुए धर्म के बारे मे बताया कि जो बदल जाए वो धर्म नहीं।यहां तो लोग इतने ना समझ हो गए हैं कि अपना धर्म बदलने पर आमादा हैं जो कि सर्वथा अनीति पूर्ण है।उन्होने प्रवचन के दौरान अपने मधुर भजनों से भक्तो को भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता व युवा समाज सेवी अनिल गर्ग और प्रतिष्ठित व्यवसाई कैलाश अग्रवाल ने पूज्यपाद गुरुदेव के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।गुरू महिमा पर प्रवचन एवं सत्संग भजन के पश्चात गुरुदेव का नमन आरती एवं भंडारे के बाद समापन किया गया।इस अवसर पर गुरुजनों के द्वारा इच्छुक शिष्यगणों ने ब्रह्माज्ञान की दीक्षा भी प्राप्त की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई राजेन्द्र अग्रवाल लीलू तुलसी,बजरंग महमिया राजकुमार अग्रवाल,नटवर गोयल,मनोज गुप्ता,मनोज गोयल,अशोक अग्रवाल लॉज,दीपक डोरा,सुशील मोदी,कुलदीप शर्मा अजय अग्रवाल घरघोड़ा से आए अतिथियों सहित अग्रवाल समाज की वरिष्ठ महिलाओं की उत्कृष्ठ भूमिका रही।



