Homeरायगढ़ न्यूजरायगढ़ के सभी डाकघरों से खरीद सकते है तिरंगा झंडा

रायगढ़ के सभी डाकघरों से खरीद सकते है तिरंगा झंडा

रायगढ़, 6 अगस्त 2024/आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा मनाया जा रहा है। भारतीय डाक विभाग देश भर में अपनी पहुंच और जनशक्ति का उपयोग करते हुए हर घर तिरंगा अभियान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने देशभर के डाकघरों से झंडा का बिक्री किया जाएगा। इसके साथ ही नागरिक विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस के साईट के माध्यम से भी झंडा ऑनलाइन खरीद सकते हैं। रायगढ़ के सभी डाकघरों में मात्र 25 रूपये की दर से तिरंगा बिक्री किया जा रहा है।

spot_img

Must Read

spot_img