Homeरायगढ़ न्यूजछाल थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था व जनभागीदारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक,समाजहित...

छाल थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था व जनभागीदारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक,समाजहित में कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम और एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के निर्देशन में आज थाना छाल परिसर में स्थानीय नागरिकों व ग्राम कोटवारों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और मजबूत करना, समाज में अच्छे कार्यों के प्रति जनभागीदारी बढ़ाना तथा लोगों को विभिन्न प्रकार के अपराधों से सतर्क करना रहा।थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि समाज की सक्रिय भागीदारी के बिना अपराधों पर रोक लगाना संभव नहीं है। उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव, यातायात नियमों के पालन और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। इसी क्रम में समाजहित में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। सीसीटीवी लगाकर सुरक्षा में सहयोग देने वाले नागरिकों का सम्मान*राजा अग्रवाल – हाटी चौक सजन अग्रवाल – छाल घरघोड़ा चौक नवल राठिया – चंद्रशेखरपुर एडु चौक इन तीनों नागरिकों ने पुलिस प्रशासन की अपील पर अपने-अपने चौक में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने में सराहनीय सहयोग दिया है।महिला समूह बनाकर नशामुक्ति अभियान चलाने वाली महिलाओं को सम्मान*लीलावती सिंह,ग्राम छालसुनीता महंत, ग्राम छालदोनों महिलाओं द्वारा गांव में महिला समूह गठित कर शराब मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।पुलिस को तत्काल सूचना देकर सहयोग करने वाले कोटवार सम्मानित*शिव सारथी – कोटवार, चूहकीमारअविनाश – कोटवार, तरेकेला इन दोनों कोटवारों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं, विवादों एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना समय पर थाना छाल को देकर पुलिस कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बैठक के अंत में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने सभी उपस्थितों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच मजबूत समन्वय ही सुरक्षित समाज की नींव है, और ऐसे कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। बैठक में उप निरीक्षक मदन पटेल एवं थाना स्टाफ भी मौजूद रहे ।
spot_img

Must Read

spot_img