Homeरायगढ़ न्यूजकुनकुरी में आयोजित मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेला में 92 महिला समूहों...

कुनकुरी में आयोजित मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेला में 92 महिला समूहों को 2.53 करोड़ के बैंक लोन स्वीकृत,75 महिलाओं को 75 लाख रुपये के मुद्रा लोन की स्वीकृति

जशपुर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के अंतर्गत विकासखंड कुनकुरी में विगत दिवस मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक द्वारा 92 स्व सहायता समूहों का 02 करोड़ 53 लाख रुपए एवं 75 हितग्राहियों को व्यक्तिगत रूप से 75 लाख रुपए का मुद्रा लोन की स्वीकृति प्रदान की गई कार्यक्रम कीएलडीएम श्री वाल्टर भेंगरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्तीय समावेशन श्री अमीन खान जी,जिला प्रमुख साधन श्री अखिल प्रसन्ना सेठ,एफएलसी श्री विनसेंट तिर्की,जनपद पंचायत विकासखंड परियोजना प्रबंधक बिहान श्री विनोद राठिया, क्षेत्रीय समन्वयक कु.जबीं कौशर,पूनम मांझी,श्री रितेश मिश्रा श्री मनोज सोनी,सभी बैंकों से ब्रांच मैनेजर , पीआरपी,एफएलसीआपी सहित बिहान की 290 महिलाएं उपस्थित रही कार्यक्रम में आए अतिथियों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और बैंक अधिकारियों ने समूहों को वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की।

spot_img

Must Read

spot_img