Homeरायगढ़ न्यूजएस आई आर को लेकर रायगढ़ कांग्रेस कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक

एस आई आर को लेकर रायगढ़ कांग्रेस कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक

रायगढ़ जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर पहचान और नागरिकता जांच के दिशा निर्देश के लिए निर्धारित हर बिंदुओं को विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं के बीच जानकारी साझा करते हुए जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर अध्यक्ष द्वय नगेंद्र नेगी एवं अनिल शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने एस आई आर पर विस्तृत बैठक ली जिसमें कांग्रेस के नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारियां प्रभारी महामंत्री शाखा यादव व महामंत्री आशीष शर्मा ने समस्त बूथ लेबल कार्यकर्ताओं को पार्षदों व छाया पार्षदों सहित कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से सारी जानकारी से कांग्रेस जनों को अवगत करते हुए बताया कि इन दिनों मतदाताओं के बीच जाकर पत्रक भरवाने का का कार्य चल रहा है जिसमें मतदाता की जन्मतिथि के प्रमाण हेतु आवश्यक कागजात एवं चुनाव आयोग द्वारा जिन मान्य कागजातों की आवश्यकता है उन पर बिंदुवार जानकारी दी गईजन्मतिथि हेतु आवश्यक दस्तावेजों पर चर्चा में बताया कि जिनका जन्म 1जुलाई 1987से पूर्व हुआ हो और 2003 की वोटर लिस्ट में नाम होउनके लिए 2003के वोटर लिस्ट की फोटोकॉपी देना आवश्यक है वहीं 1जुलाई 1987 के पहले जन्मे मतदाता जिनका 2003की वोटर लिस्ट में नाम नहीं है उन्हें उन्हें चुनाव आयोग द्वारा मान्य 11 कागजातों की लिस्ट में कोई एक दस्तावेज देना आवश्यक है।वहीं 1जुलाई 1987से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे मतदाताओं के लिए उन्हें स्वयं का एक और मां या पिता का एक दस्तावेज देना आवश्यक होगा। वहीं 2दिसंबर 2004 के बाद जन्मे मतदाताओं के लिए स्वयं का एक दस्तावेज मां का एक दस्तावेज और पिता का एक दस्तावेज देना होगा।चुनाव आयोग द्वारा मान्य कागजातों की सूची में जो दस्तावेज प्रति किजिए जाने हैं वह अग्रअनुसार है जन्मप्रमाण पत्र,पासपोर्ट,जाती प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र या परिवार रजिस्टर की नकल, 10 वी का कोई पढ़ाई प्रमाणपत्र,सरकार द्वारा दी गई जमीन या मकान के कागजात,1जुलाई 1987के पहले का कोई सरकारी पहचान पत्र या प्रमाण पत्र,सरकारी नौकरी का पहचान पत्र या पेंशन कागज,राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर ये सभी दस्तावेजों में से आवश्यक को प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करना होगा।आज इस बैठक कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर अध्यक्ष द्वय नगेंद्र नेगी एवं अनिल शुक्ला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर प्रभारी महामंत्री द्वय भिक्षा शर्मा व शाखा यादव ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महंत , प्रांतीय प्रवक्ता द्वय हरिराम तिवारी एवं संजय देवांगन ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संतोष चौहान,जिला कांग्रेस प्रवक्ता रिंकी पांडेय ,दयाराम धुर्वे,आशीष शर्मा,संदीप अग्रवाल,राजेश कच्छवाहा,वीनू बेगम,मिर्जा अहमद बेग,रमेश कुमार भगत,यशोदा कश्यप,रमेश भगत,शारदा सिंह गहलौत,रवि पांडे,मिंटू मजीद,प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो,रामलाल सावड़िया, प्रमोद देवांगन सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

spot_img

Must Read

spot_img