Homeरायगढ़ न्यूजजनसमस्या निवारण के 8 वें शिविर में मिले 246 आवेदन0 150 आवेदनों...

जनसमस्या निवारण के 8 वें शिविर में मिले 246 आवेदन0 150 आवेदनों का किया गया मौके पर ही निराकरण

रायगढ़ मंगलवार को पतरापाली आशा द होप सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण के 8 वें शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मांग और शिकायत के कुल 246 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 150 आवेदनों का तत्काल शिविर पर ही निराकरण किया गया।निगम क्षेत्र के निवासियों के लिए राशन कार्ड, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, संपत्ति कर, जल कर, आयुष्मान कार्ड सहित उनकी मांग और शिकायत पर त्वरित निराकरण मिल सके, इसके लिए शासन के निर्देशानुसार सभी वार्डों के लिए 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन शहर के 48 वार्डों के लिए चिन्हांकित स्थानों पर किया जाएगा। शिविर की सूचना शहर के सभी पर्षादगण, जनप्रतिनिधियों को दी गई है। मंगलवार को पतरापाली आशा द होप सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 43, 44, 45, 46 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन किया गया। शिविर नियत समय सुबह 10 से शुरू हुआ। शिविर में राशन कार्ड, जल विभाग,भवन विभाग, एन यु एल एम,जन्म मृत्यु शाखा, मोर संगवारी योजना, लोक निर्माण विभाग,आवास योजना, राजस्व विभाग,जिला स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण विभाग, विभिन्न अनापत्ति विभाग, विद्युत विभाग,आयुष्मान कार्ड, खाद्य विभाग,महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विभाग, राजस्व विभाग कलेक्ट्रेट, आधार कार्ड अपडेशन के स्टॉल लगे हुए थे। शिविर शुरू होने के बाद से ही संबंधित वार्डों के लोग आवेदन करने पहुंच रहे थे। शिविर शुरू होने से लेकर समाप्त होने के दौरान लाइन पर लगकर वार्ड वासियों ने आवेदन लिया और विभिन्न विभागों में आवेदन किया। आज के शिविर में राशन कार्ड के 65, जल विभाग के पांच, अंत्योदय योजना के दो,जन्म मृत्यु शाखा के पांच, निगम पीडब्ल्यूडी के आठ,आवास योजना के 71, निगम स्वास्थ्य विभाग के एक, समाज कल्याण विभाग 30, निगम विद्युत विभाग के दो, आयुष्मान कार्ड के 17, श्रम विभाग के 12, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के 24, सीएसईबी के एक, कलेक्ट्रेट राजस्व विभाग के दो आवेदन प्राप्त हुए। कुल 246 आवेदन आज के शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित मिले। इसमें एक मात्र आवेदन शिकायत के मिले। इसमें 150 आवेदनों का स्थल पर ही निराकरण किया गया, वहीं 96 आवेदनों के निराकरण की स्थिति प्रक्रियाधीन है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शिविर में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए समय सीमा के अंदर सभी आवेदनों का निराकरण करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने और आवेदनकर्ता को सूचना देने के निर्देश सभी विभाग प्रमुख को दिए हैं। 7 अगस्त को गौशाला मंगल भवन में आयोजित होगा शिविर07 अगस्त 2024 दिन बुधवार को गौशाला मंगल में वार्ड क्रमांक 14, 15, एवं 16 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन होगा।

spot_img

Must Read

spot_img