Homeरायगढ़ न्यूजप्राथमिक शाला मांझापारा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

प्राथमिक शाला मांझापारा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

रायगढ़ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में 14 नवम्बर बाल दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़े अतरमुड़ा मांझापारा रायगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में विद्यालय में उपस्थित बालक-बालिकाओं को श्रीमती अंकिता मुदलियार अपने उद्बोधन में निःशुल्क विधिक सहायता,यौन उत्पीड़न,उच्च शिक्षा,साईबर क्राईम,मानव तस्करी तथा नालसा द्वारा जारी विधिक सहायता एवं सलाह हेतु जारी टोल फ्री नं. 15100 के बारे में बाल मजदूर, बाल विवाह, बाल संरक्षण अधिनियम गुड टच एवं बेड टच बच्चों के साथ मैत्री पूर्ण व्यवहार चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बालक-बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए,आईलाईन ठगी से बचने व सतर्क रहने की सलाह दी। उक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालिगल वालिंटियर्स-हरीश षडंगी, आयुष देवांगन,वृहस्पति सिदार, रश्मि बेहरा,जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के कर्मचारी रविन्द्र बेहरा एवं शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़े अतरमुड़ा मांझापरा के प्रधान पाठक एवं समस्त अध्यापक,विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

spot_img

Must Read

spot_img