Homeरायगढ़ न्यूजअपराध समीक्षा बैठक :एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश-लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण...

अपराध समीक्षा बैठक :एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश-लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें, विजुअल पुलिसिंग को बनाएं और प्रभावी

रायगढ़ आज दिनांक 13 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना,चौकी एवं शाखा प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराध ना हो ऐसे प्रकरणों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लंबित चालान, मर्ग एवं शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए ताकि वर्ष के अंत तक पेंडेंसी न्यूनतम स्तर पर लाई जा सके।एसपी श्री पटेल ने निर्देशित किया कि सामान्य सड़क दुर्घटना और साधारण मारपीट जैसे अपराधों का त्वरित निराकरण कर गंभीर अपराधों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए। उन्होंने विजुअल पुलिसिंग को प्रभावी बनाने पर बल देते हुए प्रतिदिन मार्केट एरिया में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति,वाहनों की जांच,संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और समुदाय आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस जन शिकायत शिविर,जन चौपाल,साइबर जागरूकता कार्यक्रम और ग्राम स्तर पर महिला समितियों के गठन के माध्यम से जनता से सीधा संवाद बनाए रखा जाए। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को भी प्राथमिकता में रखते हुए लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसपी श्री पटेल ने बताया कि अब न्यायालय से ई-समन प्रणाली लागू की जा चुकी है जिससे पेपरलेस कार्यप्रणाली के साथ अनावश्यक विलंब समाप्त होगा। उन्होंने अधिकारियों को समन की समय पर तामिली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अब डिजिटल युग की ओर तेजी से बढ़ रही है — अपराध संबंधी शिकायतों की ऑनलाइन प्राप्ति, साक्ष्य संकलन हेतु ई-साक्ष्य ऐप, तथा सड़क दुर्घटनाओं में eDAR ऐप जैसे डिजिटल उपकरणों के माध्यम से पारदर्शिता और दक्षता लाई जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को इन ऑनलाइन पोर्टलों पर आवश्यक एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।बैठक के अंत में कम पेंडेंसी वाले थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

spot_img

Must Read

spot_img