Homeरायगढ़ न्यूजवार्ड क्रमांक 07 में आयोजित हुआ साइबर जागरूकता कार्यक्रम,नागरिकों को बताया गया...

वार्ड क्रमांक 07 में आयोजित हुआ साइबर जागरूकता कार्यक्रम,नागरिकों को बताया गया ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में जिलेभर में साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज दिनांक 11 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 07 में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को बढ़ते ऑनलाइन अपराधों से सावधान करना और उनसे बचाव के तरीके बताना रहा।इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (साइबर सेल) श्री अनिल विश्वकर्मा ने वार्डवासियों को विस्तारपूर्वक बताया कि किस प्रकार ठग आजकल फोन कॉल,लिंक,क्यूआर कोड,फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर लोगों से बैंकिंग जानकारी हासिल करते हैं और ठगी करते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को सतर्क रहने, किसी भी अज्ञात लिंक या कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करने तथा संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देने की अपील की।वार्ड पार्षद श्री आरिफ खान ने भी नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवारजनों और पड़ोसियों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें ताकि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार न बने। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में सजगता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।कार्यक्रम में थाना कोतवाली के उप निरीक्षक ऐनु देवांगन,हमराह स्टाफ तथा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। नागरिकों ने साइबर अपराधों से जुड़े सवाल पूछे जिनका अधिकारियों ने सरल और उपयोगी उत्तर देकर समाधान किया।
साइबर सेल द्वारा लोगों को यह भी बताया गया कि बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी केवल आधिकारिक माध्यमों से ही साझा करें, किसी भी संदिग्ध मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत हेल्पलाइन या नजदीकी थाना से संपर्क करें। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहें और स्वयं के साथ समाज को भी डिजिटल सुरक्षा की दिशा में सजग बनाएं।

spot_img

Must Read

spot_img