
रायगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनांक 8 नवंबर से 11 नवम्बर तक बालोद में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर संभाग की टीम भाग लेगी 7 नवंबर को संभाग की टीम बालोद के लिए रवाना हो चुकी है। जिसमें रायगढ़ से एक मात्र निधि यादव का राज्य स्तरीय अंडर 14 में चयन हुआ है यह निधि यादव का दूसरी बार राज्य स्तरीय के टूर्नामेंट में भाग लेगी । निधि यादव पूर्व खिलाड़ी संतोष यादव की पुत्री है। वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं है।पिछले वर्ष वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी से 17 वर्षीय बालिका वर्ग से सैलजा गहलोत ने नेशनल में सलेक्ट हुई थी और छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधीत्व की थी । यह सब निरंतर अभ्यास और लगन से ही हो पा रहा है। यह रायगढ़ के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि रायगढ़ की बेटियां निरंतर फुटबॉल के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहीं हैं।वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी रायगढ़ स्टेडियम से संचालित है । अब तक कई खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय और नेशनल स्तर में सलेक्ट हो चुकें हैं। निधि यादव के राज्य स्तर पर सलेक्शन होने पर मुकेश चटर्जी, जैम्स वर्गिस संजय ठाकुर ,जफर उल्का सिद्दकी,संतोष निषाद,विजय गुप्ता, सत्या यादव,विजेंद्र यादव,संजय शुक्ला,नौशाद अंसारी हेमंत यादव ने शुभकामनाएं दी है।



