Homeरायगढ़ न्यूजजशपुरजम्बूरी2025:यू.डी.मिंज का सपना हो रहा साकार,मयाली में पैरामोटर और हॉट एयर बैलून...

जशपुरजम्बूरी2025:यू.डी.मिंज का सपना हो रहा साकार,मयाली में पैरामोटर और हॉट एयर बैलून से दिखा जशपुर का अद्भुत नज़ारा,,कांग्रेस शासन में मयाली में स्वीकृत एडवेंचर एकेडमी को भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जल्द शुरू करना चाहिए -यू.डी.मिंज

जशपुर जम्बूरी 2025 के अंतर्गत मयाली नेचर कैंप में रोमांच और प्रकृति का अनोखा संगम देखने को मिला। प्रतिभागियों ने पैरामोटर और हॉट एयर बैलून के जरिये आसमान से जशपुर की वादियों का अद्भुत नज़ारा देखा। हवा में उड़ते हुए प्रतिभागियों ने विश्व के सबसे ऊँचे प्राकृतिक शिवलिंग और मयाली की पर्वत श्रृंखलाओं के मनमोहक दृश्यों का आनंद लिया।इस आयोजन ने जशपुर को साहसिक पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) की नई पहचान दी है। वाटर, लैंड और एयर एडवेंचर के तहत पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून, रॉक क्लाइंबिंग जैसे कार्यक्रमों ने युवाओं में उत्साह भर दिया। पूर्व विधायक यू.डी.मिंज का सपना अब साकार होता दिख रहा है। उन्होंने कहा—मेरे सपने को पंख लग गए हैं। बहुत जल्द जशपुर पर्यटन के नक्शे पर स्वर्ग से सुंदर रूप में उभरेगा।”उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जशपुर के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन संभावनाओं को नई ऊँचाइयाँ दी जा रही हैं।मयाली नेचर कैंप अब न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है, जहाँ रोमांच और प्रकृति मिलकर जशपुर की नई कहानी लिख रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लैंड बेस,वाटर स्पोर्ट्स, एयर बेस स्पोर्ट्स एडवेंचर एकेडमी की स्वीकृति दी जिसे मुख्यमंत्री साय जी को जल्द शुरुआत करना चाहिए उन्होंने कहा कि 1 करोड़ रूपये की स्वीकृति भी दी गई थी इसका भी हिसाब जनता को बिना श्रेय लिए मुख्यमंत्री साय जी को देना चाहिए

spot_img

Must Read

spot_img