Homeरायगढ़ न्यूजअग्रवाल समाज ने की अमित बघेल पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने...

अग्रवाल समाज ने की अमित बघेल पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग’

रायगढ़ राजेश अग्रवाल (चैंबर) ने कहा कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19(1)(ई) प्रत्येक भारतीय नागरिक को देश के किसी भी हिस्से में रहने और बसने का अधिकार प्रदान करता है। यह अधिकार संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों में से एक है,जो देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। इस परिप्रेक्ष्य में राजेश अग्रवाल (चैंबर) ने अमित बघेल द्वारा अग्रवाल समाज के प्रति की गई अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों को न केवल समाज की गरिमा पर प्रहार बताया, बल्कि इसे संविधान और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा का खुला अपमान भी कहा।राजेश अग्रवाल (चैंबर) ने यह भी कहा कि भारत विविधता में एकता का देश है, जहां हर नागरिक को स्वतंत्रता, समानता और सम्मान का अधिकार है। ऐसे में किसी समाज, वर्ग या समुदाय के खिलाफ असंवेदनशील और भड़काऊ टिप्पणी करना देश की सामाजिक सौहार्दता को चोट पहुंचाने के समान है। वक्तव्य में कहा गया कि अमित बघेल की टिप्पणियों से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि वह बाहरी शक्तियों के षड्यंत्र का हिस्सा हैं, जिस प्रकार पड़ोसी देशों में हुआ उसी प्रकार यह व्यक्ति देश की एकता को कमजोर करने और समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।अग्रवाल समाज ने इसे राष्ट्रविरोधी मानसिकता की उपज बताते हुए प्रशासन से मांग की है कि अमित बघेल के खिलाफ तत्काल प्रभाव से देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। समाज ने यह भी कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी न केवल संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन है,बल्कि यह सामाजिक ताने-बाने को भी तोड़ने का प्रयास है। समाज ने सरकार से अपील की है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए,ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति समाजों या समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने की हिम्मत न कर सके।राजेश अग्रवाल (चैंबर) ने आगे कहा कि अग्रवाल समाज संविधान और बाबा साहब आंबेडकर के सिद्धांतों का हृदय के अंतर तल से सम्मान करता है और पुनः मांग करता है कि अमित बघेल पर यूएपीए के तहत मामला पंजीबद्ध हो।

spot_img

Must Read

spot_img