Homeरायगढ़ न्यूज30 से लक्ष्मीनारायण मंदिर में  श्रीमद्भागवत कथा उत्सव सप्ताह का भव्य आयोजन,प्रतिष्ठित...

30 से लक्ष्मीनारायण मंदिर में  श्रीमद्भागवत कथा उत्सव सप्ताह का भव्य आयोजन,प्रतिष्ठित निगानिया परिवार की अभिनव पहल

रायगढ़ शहर के एमजी रोड़ स्थित भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रतिष्ठित निगानिया परिवार के श्रद्धालुगण 30 अक्टूबर से आगामी 5 नवंबर तक श्रीमद्भागवत कथा उत्सव सप्ताह का भव्य आयोजन कर रहे हैं। वहीं व्यासपीठ पर विराजित अंचल के सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पं भारतभूषण शास्त्री प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से रात सात बजे तक अपने दिव्य प्रवचनों से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराकर निहाल करेंगे।यह होगा कार्यक्रम-श्रद्धालु प्रकाश निगानिया ने बताया कि इस धार्मिक कथा उत्सव सप्ताह के अंतर्गत वेदीपूजा और भगवान श्री हरि की पूजा अर्चना के पश्चात 30 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे से कथा प्रारंभ होगी व व्यासपीठ पर विराजित कथा वाचक आचार्य पं भारत भूषण शास्त्री जी अपने मुखारविंद से शुकदेव जी की कथा का रसपान उपस्थित श्रद्धालुओं को कराएंगे। वहीं 31 अक्टूबर को कपिलोख्यान एवं वाराह अवतार, 1 नवंबर को प्रहलाद चरित्र,नरसिंह अवतार,श्रीवामन अवतार,2 नवंबर श्रीराम अवतार,श्री कृष्ण जन्मोत्सव,3 नवंबर श्रीकृष्ण बाललीला,गोवर्धन लीला, छप्पन भोग,4 नवंबर श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह और आगामी 5 नवंबर को सुदामा चरित्र,शुकदेव विदाई की कथा होगी और हवन यज्ञ का आयोजन होगा। भव्यता देने में जुटे श्रद्धालु निगानिया परिवार -लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित पावन सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा उत्सव सप्ताह के आयोजन को भव्यता देने में शहर के प्रतिष्ठित निगानिया परिवार के श्रद्धालु सुरेश कुमार निगानिया, प्रदीप कुमार निगानिया, सुनील कुमार निगानिया व प्रकाश निगानिया सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं। वहीं श्रद्धालु निगानिया परिवार ने श्रद्धालुओं से पावन श्रीहरि की कथा में शामिल होने का निवेदन किया है।

spot_img

Must Read

spot_img