Homeरायगढ़ न्यूजजिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल, तमनार द्वारा दिवाली बाजार 2025 का भव्य शुभारंभ,क्षेत्रीय महिला...

जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल, तमनार द्वारा दिवाली बाजार 2025 का भव्य शुभारंभ,क्षेत्रीय महिला समुहों की सामाजिक एवं आर्थिक सुसम्पन्नता लक्ष्यः जी. वेंकट रेड्डी

रायगढ़ तमनार जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल,तमनार द्वारा महिला स्व सहायता समूह व हस्तशिल्पियों के सर्वांगीण विकास एवं आर्थिक उन्नयन को सुिनश्चितता, उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन व बाजार प्रदान करने हेतु दिवाली बाजार 2025 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जिंदल फाउण्डेशन तमनार द्वारा गठित स्व सहायता समूह के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शिनी सह विक्रय हेतु उपलब्ध कराया गया है। जिससे विभिन्न ग्रामों के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये, मोमबत्तियाँ, मिट्टी निर्मित कला कृतियाॅ टेराकोटा, साज-सज्जा की वस्तुएँ,हस्तनिर्मित गृह सज्जा सामग्री,विभिन्न देशी पकवान देशी बड़ा,भजियाॅ, लिटी चोखा,मिठाइयाँ एवं अन्य त्योहारी उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है। बाजार में ग्रामीण उत्पादों को सभी ने खूब सराहा तथा स्थानीय उत्पादों की बिक्री से महिला समूहों को आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ।दिवाली बाजार का शुभारंभ श्री जी. वेंकट रेड्डी, कार्यपालन निदेशक, संयंत्र प्रमुख जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवंश्रीऋषिकेशशर्मा,विभागाध्यक्ष,सीएसआर,श्री राजेश रावत,सहायक महाप्रबंधक,श्रीमती शीतल पटेल, प्रबंधक, प्रिंट व इलेक्ट्रानिकस मीडिया के पत्रकार एवं कलाप्रेमी क्षेत्रवासियों के गरीमामय उपस्थिति में फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन कर किया। दिवाली बाजार 2025 के आयोजन के उद्देश्यों पर परिचर्चा करते हुए प्रथमतया श्री ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय महिला समुहों के उत्पादों को प्रोत्साहन, बाजार उपलब्धता एवं प्रचार प्रसार कर उनका आर्थिक उन्मुखीकरण प्रमुख है।वहीं मुख्य अतिथि श्री जी. वेंकट रेड्डी ने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न उत्पादों के स्टाल का अवलोकन कर उत्पादों की प्रसंशा करते हुए कहा कि दिवाली बाजार 2025 का आयोजन क्षेत्र के परिश्रमी महिला स्व सहायता समूह की बहनों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर उन्हें व उनके परिवार को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुसम्पन्न बनाना है। ऐसे आयोजनों से महिलाओं समूह के उत्पादों को प्रोत्साहन व प्रचार प्रसार होता है।ज्ञातव्य हो कि मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिये झुलों व पारम्परिक दक्षिण भारतीय,झारखण्डी,राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, उड़िया एवं चायनीज व्यंजनों के स्टाल भी लगाये गये हैं,जिसका लोगां ने भरपूर आनंद उठाया। इस दौरान प्रबुद्ध नागरिक,बच्चे ग्रामीण माताए,बहनों एवं प्रिंट व इलेक्ट्रानिकस मीडिया के पत्रकारों के गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। वहीं कार्यक्रम के आयोजन में टीम सीएसआर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

spot_img

Must Read

spot_img