
रायगढ़ कला व संस्कृति की नगरी रायगढ़ में कला साधकों की कमी नहीं है किशोर कुमार फेम रौनक म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा के प्रमुख जितेन्द्र केसरी को कौन नहीं जानता उनकी दीवानगी अपने देश के महान पार्श्व गायक कलाकार किशोर कुमार को गुरु मानते हुए,13 अक्टूबर को 8वीं दफे स्टेशन चौक रायगढ़ में 38 वें पुण्यतिथि पर उनके गाए गीतों की प्रस्तुति आर्केस्ट्रा के माध्यम से करने जा रहे हैं जिसकी तैयारियां की जा चुकी है जिसके मुख्य अतिथि शहर विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी महापौर जीवर्धन चौहान व समाज सेवी सुनील लेन्ध्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं |संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्टेशन चौक रायगढ़ में उड़िसा और छत्तीसगढ़ के कला साधकों के द्वारा रौनक म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा के धुन पर किशोर कुमार के गाए गीतों की प्रस्तुति की जायेगी,उक्त अवसर पर जितेन्द्र केसरी,सहपाठी अनिल चौहान,आयुष्मान,श्रीमती जैनी,एंकर प्रिंस,गुड्डू के बेहतरीन अंदाज में”आ चल के तुझे मैं ले के चलूं”थीम पर संगीतमय माहौल में प्रस्तुतीकरण की जायेगी| उक्त अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक जितेन्द्र केसरी ने शहर रायगढ़ व छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निवासरत किशोर कुमार के चाहने वालों तथा कला प्रेमियों को उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है !



