Homeरायगढ़ न्यूजशहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय स्तरीय प्री आरडीसी चयन शिविर सम्पन्न,राष्ट्रीय...

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय स्तरीय प्री आरडीसी चयन शिविर सम्पन्न,राष्ट्रीय स्तर के शिविर में भाग लेगे चयनित स्वयंसेवक

रायगढ़ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा कुलपति प्रो.डॉ.एल.पी.पटैरिया के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय स्तरीय प्री आरडीसी चयन कैंप का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर ओड़ीसा रोड गढ़उमरिया में किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयकडॉ.रविंद्र कौर चौबे के नेतृत्व में इस चयन शिविर में परेड विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट शारदा घोगरे (एनसीसी ऑफिसर) किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़;सवास्थ्य प्रभारी डॉ.सोमेश कुमार पांडे ; जिला संगठक भोजराम पटेल (रायगढ़) सोमेश घीतोड़े सक्ती एवं कार्यक्रम अधिकारी मुन्नालाल सिदार शा० महाविद्यालय नगरदा ; योगेश्वर चंद्राकर (संदीपनी महाविद्यालय राहौद) धनंजय बरेठ (डॉ.शक्राजीत नायक महाविद्यालय बरमकेला) एवं विश्वविद्यालयीन कर्मचारी संदीप पटेल नारायण यादव की सहयोगात्मक उपस्थिति में विश्वविद्यालय के चार जिले रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा एवं सक्ती से आए हुए एक महिला एवं एक पुरुष स्वयंसेवकों में से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो स्वयंसेवकों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्तर के पीआरडीसी चयन परेड हेतु किया गया ।प्री आरडीसी चयन शिविर में स्वयंसेवकों के चयन का आधार उनके द्वारा किए गए परेड सांस्कृतिक प्रस्तुति नृत्य एवं गायन वादन तथा वाक कौशल एवं सामान्य ज्ञान का परीक्षण करते हुए विशेषज्ञ समिति द्वारा सिर्फ स्वयंसेवकों का चयन किया गया चयनित स्वयंसेवकों में निजु दास बी.ए. तृतीय वर्ष बटमूल महाविद्यालय साल्हेवोना महापल्ली रायगढ़ एवं कु.प्रिया मैत्री शासकीय क्रांति कुमार भारती महाविद्यालय सक्ती के साथ प्रतीक्षा सूची में दो नाम शामिल किए गए जिनमें नितेश चंद्राकर संदीपनी महाविद्यालय राहौद जांजगीर चांपा एवं कविता राठिया शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ को नामांकित किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रविंद्र कौर चौबे ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित स्वयंसेवक आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के पीआरडीसी चयन शिविर में भाग लेकर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसकी तिथि कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला संगठक के माध्यम से स्वयंसेवकों को प्रेषित की जाएगी समस्त सहयोगी अधिकारियों का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ.रविंद्र कौर चौबे ने चयनित स्वयंसेवकों को बधाई देने के साथ उन्हें और अधिक समर्पित भाव से तैयारी करने की शुभकामनाएं प्रदान की ।

spot_img

Must Read

spot_img