Homeरायगढ़ न्यूजअघरिया सदन में मनाया गया धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व,धार्मिक आयोजनों...

अघरिया सदन में मनाया गया धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व,धार्मिक आयोजनों से बढ़ती है आपसी सद्भावना:उमेश पटेल,बच्चों ने राधा कृष्ण की जीवंत स्वरूप में मोहा सबका मन

रायगढ़ अखिल भारतीय अघरिया समाज के केन्द्रीय भवन अघरिया सदन कोतरा रोड रायगढ़ में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल पूर्व विधायक प्रकाश नायक अखिल भारतीय अघरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की गरिमामय उपस्थिति के साथ केन्द्रीय पदाधिकारियों एवं रायगढ़ नगर महिला मंच,रायगढ़ ग्रामीण , पुसौर क्षेत्र के पदाधिकारियों की उपस्थिति व सक्रिय भागीदारी रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत रायगढ़ नगर इकाई के अध्यक्ष रामावतार पटेल ग्रामीण अध्यक्ष राजेश नायक महिला मंच के अध्यक्ष नमीता चौधरी एवं पुसौर क्षेत्र के अध्यक्ष निराकार चौधरी के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम का संचालन केन्द्रय प्रतिनिधि चित्रसेन पटेल एवं केन्द्रीय सचिव भोजराम पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा पटेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी पर्व की शुभकामना देते हुए अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के दौरान बालक बालिका वर्ग के लिए आयु स्तर के आधार पर विविध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें 0 से 5 वर्ष आयु एक 5 से 10 वर्ष स्तर के लिए राधा कृष्ण भेष भूषा (फैंसी ड्रेस ) प्रतियोगिता एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के साथ बालक बालिका वर्ग के लिए अलग अलग कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। वहीं वरिष्ठ वर्ग में महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, पूजा की थाली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने व प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । पुरुस्कार वितरण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खरसिया विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल की विशेष उपस्थिति रही इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक सदस्य उमाशंकर पटेल पूर्व उपाध्यक्ष मार्कन्डेय प्रसाद पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में समस्त स्वजातिय बंधुओं को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि इस तरह के पर्व से सामाजिक सौहार्द एवं संगठन की सुदृढ़ता बढ़ती है उमेश पटेल ने इस आयोजन में शामिल और सहयोग करने वाले सभी अघरिया बंधुओं एवं संगठन के पदाधिकारियों को अपनी ओर से बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया रायगढ़ नगर अध्यक्ष रामअवतार पटेल की ओर से खीर पुड़ी प्रसाद एवं रायगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष राजेश नायक की ओर से खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था की गई वहीं रोहित नायक कोषाध्यक्ष नगर की तरफ से प्रथम पुरुस्कार की व्यवस्था एवं पम्पी योगेश पटेल की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता व बाल कृष्ण एवं राधारानी रूपधारी बच्चों को पुरुस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के कला प्रेमी रोहित नायक एवं ललित पटेल द्वारा कराओके संगीत के माध्यम से श्रीकृष्ण भक्ति की भावपूर्ण गीत प्रस्तुत की गयी जिस पर श्रद्धालु झुम उठे वहीं शर्मिला नायक की योग एकेडमी के सामूहिक योगाभ्यास पर केन्द्रीत नृत्य ने सभी उपस्थित जनों को भावविभोर एवं रोमांचित कर दिया।कार्यक्रम में इनकी रही सक्रिय भूमिका:श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के विशेष आयोजन में केंद्रीय समिति से उपाध्यक्ष त्रय प्रमोद पटेल,श्रीमती कमला पटेल महिला संयोजिका रूपा पटेल, सुषमा नायक,आकांक्षा पटेल,सचिव भोजराम पटेल,सह सचिव घनश्याम पटेल, संयुक्त सचिव भुवन पटेल,उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल,संगठन सचिव चतुर्भुज पटेल,राज कुमार पटेल, नरेश नायक सांस्कृतिक सचिव नरेंद्र पटेल,पर्यावरण सचिव गोपाल पटेल,शिव कुमार नायक,राधे नायक,रायगढ़ नगर इकाई से कोषाध्यक्ष रोहित नायक,चित्रसेन पटेल केंद्रीय प्रतिनिधि,शत्रुघन पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष,खीरसागर पटेल सचिव,दिनेश पटेल अध्यक्ष व्यापारिक प्रकोष्ठ,जय भगवान पटेल संगठन सचिव,ताराचंद नायक,राजेंद्र पटेल,रविन्द्र पटेल, महिला मंच रायगढ़ से केवड़ा पटेल, लक्ष्मीन पटेल, सुनीता पटेल, गिरजा पटेल, केंवड़ा रुक्मिणी पटेल, पुसौर परिक्षेत्र पदाधिकारीगण एवं रायगढ़ ग्रामीण पदाधिकारीगण की अहम भूमिका रही ।विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी किया गया विशेष सम्मान :रायगढ़ नगर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ. दिनेश पटेल एमडी (अस्थी रोग); डॉ.ताराचंद पटेल (कान्हा हास्पीटल)डॉ.शिव नायक (सिद्घेश्वर नेत्रालय)डॉ.अजय पटेल,डॉ.योगेश पटेल,डॉ.कल्याणी पटेल को अघरिया समाज नगर एवं केंद्रीय समिति की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।

spot_img

Must Read

spot_img