Homeरायगढ़ न्यूजमहाराष्ट्र संभाजी नगर की महिला लाखों के गांजे के साथ आरपीएफ रायगढ़...

महाराष्ट्र संभाजी नगर की महिला लाखों के गांजे के साथ आरपीएफ रायगढ़ के हत्थे चढ़,आरोपी महिला को गांजे साहित जीआरपी को सुपुर्द किया

रायगढ़ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर प्लेटफार्म नंबर दो में दबिश देकर एक महिला को 12 किलो गांजा के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। और आरोपी को लाखों के गांजा के साथ जीआरपी रायगढ़ को सुपुर्द कर दिया है आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि पंद्रह अगस्त की पूर्व संध्या को दिनॉक-14 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि,रायगढ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक-02-03 के पश्चिम दिशॉ बिलासपुर छोर पर स्थित शौचालय के पास कुर्सी में बैठी एक महिला उम्र लगभग 55 वर्ष अपने पास रखे प्लास्टिक थैला में संदिग्ध समान ले कर ट्रेन में जाने की इंतजार में बैठी है। प्राप्त मुखबीर सुचना पर मै निरीक्षक कुलदीप कुमार रे.सु.ब. रायगढ उपस्थित गवाहों एवं महिला आरक्षी-484 रमावती शा.रेल.पुलिस रायगढ एवं विवेचना सामग्री तथा लैपटाप व प्रिंटर लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये हूलिंये के आधार पर रायगढ प्लेटफार्म नंबर 02-03 पश्चिम दिशा बिलासपुर छोर के शोचालय के पास स्थित कुर्सी की ओर गए। जहॉ पर 01 महिला को ट्रेन के इंतजार मे बैठी हई मिली। जिनके पास एक नग सफेद रंग का प्लास्टिक थैला को पकडे रखी हुई थी,जो पुलिस स्टॉफ को देखकर वहॉ से खिसकने लगी,जिसे घेराबंदी कर रोका गया उक्त महिला से पुछताछ करने पर नाम व पता-सुशीला बाई अतुल सोलंके, पति-श्री अतुल सोलंके,उम्र-53 वर्ष,पता-(स्थाई) महुनगर सतारा परिसर,थाना-सतारा, जिला-औरंगाबाद (वर्तमान संभाजी नगर)महाराष्ट्र-431002 वर्तमान पता-राजनगर मुकुन्दबाडी पुलिस स्टेशन,जिला-औरंगाबाद (महाराष्ट्र) की रहने वाली बताई। उसके दाहिने हाथ में पकडे सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर क्या है,पूछने पर गोल मोल जवाब देने लगी,जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके प्लास्टिक थैला में मादक पदार्थ गांजा होना बताया के प्लास्टिक थैला को चैक करने पर थैला मे रखे पहनने के कपडो के नीचे खाकी रंग के सेलों टेप से पैक किया हुआ 12 पैकेट मिला। जिसे फाड़कर रगड़कर सुंघकर अनुभव के आधार पर देखने से हरा भरा पुष्प बीज नमी युक्त वनस्पति मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। मौके पर गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही पूर्ण कर संदेही सुशीला बाई अतुल सोलंके कब्जे से एक सफेद रंग का प्लास्टिक थैला जिसके अंदर 12 पैकेट में कुल वजन 12 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा,जिसकी कुल कीमत-2,40,000/-(दो लाख चालीस हजार) को मुताबिक जब्ती पत्रक जब्त कर मौके पर सीलबंद बंद की गई बाद कार्यवाही पूर्ण कर उपरोक्त संदिग्ध व जप्तशुदा गांजा, मय आरोपी,हमराह स्टाफ व गवाह, विवेचना सामाग्री के साथ वापस पोस्ट आकर जप्तशूदा गांजा मौके की कार्यवाही पंचनामा मय प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी रायगढ़ को सुपुर्द किया गया जिसमें जीआरपी रायगढ़ के द्वारा अपराध संख्या 12/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर कार्यवाही किया गया।

spot_img

Must Read

spot_img