
रायगढ़ रेलवे जी आर पी पुलिस विभाग में 43 वर्षों से पदस्त सेवानिवृति भास्कर पांडिग्राही सब इंस्पेक्टर जी का विदाई समारोह का आयोजन सिंधी धर्मशाला बी एस एन एल ऑफिस के सामने रखा गया था श्री पांडिग्राही व्यवहार कुशल,मिलन सार व्यक्ति के धनी हैं वे अपने विदाई समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक,पत्रकार पुलिस प्रबुद्ध जन,टी टी ई,रिटायड कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोगों के साथ केक काटा,उनके विदाई समारोह मे गणमान्य नागरिकों ने साल पहनाकर उनका सम्मान किया विदाई समारोह में गीत संगीत प्रीति भोज का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्य में रेलवे स्टाफ,समाज के लोग व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l



