Homeरायगढ़ न्यूजरायगढ़ में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्वदेशी जागरूकता रैली,विदेशी आयात का...

रायगढ़ में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्वदेशी जागरूकता रैली,विदेशी आयात का विरोध

रायगढ़ छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में रायगढ़ में आज एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,जिसमें स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने और विदेशी आयातित वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की गई। रैली में चैंबर की सभी इकाइयों के साथ-साथ प्रमुख व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।रैली का मुख्य उद्देश्य अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण भारत को हो रहे आर्थिक नुकसान के प्रति स्थानीय व्यापारियों और उपभोक्ताओं को जागरूक करना था। यह टैरिफ देश के विकास में बाधक बन रहा है। रैली संजय कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई स्टेशन चौक पर समाप्त हुई। रैली में गोपी सिंह ठाकुर,भरत वलेचा,अभिलाष कछवाहा,मनीष उदासी, शक्ति अग्रवाल, मनोज बेरीवाल,अमित पोपट,चंद्रकांत पंजाबी,जुबेर रंगरेज,विजय छावड़ा,नीरज परिहार,अनिल कटिहार,सुनील सोनी,अभय अग्रवाल,बाबा खान, राकेश इंदौलिया,प्रकाश चौहान,नरेश परिहर,ईश्वर चौहान,विनय अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, मनोहर छाबड़ा,केशव तालरेजा, राजा राम देवांगन, सुल्तान खान, मुकेश गोयल,वारिस खान,जमाल खान,सतीश अग्रवाल,पोशाक जहीर खान,आसिफ रंगरेज,अनुल खान,विजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल रंगोली, अरविंद खनूजा,शारदा सिंह राजपूत और डोलनारायण देवांगन दिलीप अग्रवाल मोनू जैसे प्रमुख व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान पैंपलेट बांटे गए,जिनमें व्यापारियों से अपनी दुकानों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने और उपभोक्ताओं से भारतीय वस्तुओं को खरीदने की अपील की गई। चैंबर के एक पदाधिकारी ने कहा,”स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं और विदेशी टैरिफ के दुष्प्रभाव को कम कर सकते हैं।इस रैली ने रायगढ़ के व्यापारियों और नागरिकों में स्वदेशी अपनाने के प्रति उत्साह जगाया। चैंबर के प्रतिनिधियों ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। रैली को लेकर स्थानीय लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली,और स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में यह आयोजन सफल रहा।

spot_img

Must Read

spot_img