

रायगढ़ के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कल शुक्रवार को फेंटेसी पार्क फन फेयर मीना बाजार का विधिवत रायगढ़ के प्रथम नागरिक महापौर महापौर जीवर्धन चौहान और सभापति डिग्री लाल साहू सहित शहर के पार्षद बड़ी संख्या में उपस्थिती में फीता काट कर उद्घाटन किया इस संबंध में महासमुंद जिला निवासी संचालक कमाल खान ने बताया कि वे 2022 से रायगढ़ में जन्माष्टमी मेला में अपनी मीना बाजार फेंटेसी पार्क फन फेयर को लगाते आ रहे है। रायगढ़ के लोगो से मिल रहे प्यार को देखते हुए इस बार भी रायगढ़ जिले की जनता के लिए आकाश झूला ,28सीटर टॉवर झूला,ब्रेकडांस झूला,टोरेटोरा झूला,फ्रिशबी झूला,ड्रेगन झूला,चांद सितारा झूला,नाव झूला,मारुति सर्कस 100रूपये से 50 रुपए कर दिया । गेट की इंट्री फीस 30 रुपए की जगह 20 रुपए कर दी हैं।



