Homeरायगढ़ न्यूजनिवेश की दुनिया में म्युचुअल फंड के साथ आगे बढ़ना समय की...

निवेश की दुनिया में म्युचुअल फंड के साथ आगे बढ़ना समय की मांग:जवाहर मोटवानी

रायगढ़ एक आम भारतीय व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा अपने परिवार के भविष्य के लिए बचा कर रखना चाहता है। और यह परंपरा हर परिवार में उनकेपूर्वजों से संस्कार के रूप में भी मिलती आई है। एक समय था जब हम।छोटी-छोटी बचत के लिए डाकघर,बैंक,और संपत्ति निवेश की ओर अग्रसर थे।परंतु एक विकासशील देश होने के नाते अर्थव्यवस्था में जो परिवर्तन आते गए उसके अनुसार यह परंपरागत निवेश महंगाई दर से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे थे। तब लोगों का रुझान शेयर मार्केट की तरफ बढ़ा इसके बाद यह महसूस किया गया की हर व्यक्ति शेयर मार्केट में निवेश नहीं कर पा रहा है क्योंकि उसे अद्यतन जानकारी नहीं होती। तब म्युचुअल फंड का प्रादुर्भाव हुआ और आज।म्युचुअल फंड एक पारंपरिक निवेश का रूप ले चुका है। वह हर घर की पहली पसंद है।इस बारे में आगे जानकारी देते हुए रायगढ़ के जाने-माने निवेश सलाहकार।जवाहर मोटवानी (एमबीए फाइनेंस) ने आगे बताया कि निवेश की दुनिया में म्युचुअल फंड के साथ आगे बढ़ना ही समय की मांग है यह न केवल उच्च पूंजी वृद्धि देता है बल्कि महंगाई दर से प्रतिस्पर्धा करते हुए आपको मिलने वाले लाभ को कई गुना बढ़ा देता है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अगले 5 साल में 500 परिवारों को निवेश के माध्यम से करोड़पति परिवार बनाना है।म्यूचुअल फंड वितरकों की सालाना आम सभा म्युचुअल फंड राउंड टेबल में इस बार जवाहर मोटवानी को सर्वोच्च सम्मान डायमंड कैटेगरी में शामिल करते हुए।आमंत्रित किया गया था। वे कर एवं निवेश सलाहकार रतन मोटवानी( सीएस,सीएफपी) के साथ शामिल हुए,और वहां उन्हें जी बिजनेस लाइव और एमएफआरटी
के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में तालियों की।गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया गया। जी बिजनेस ने इस सम्मान समारोह को 1अगस्त को लाइव टेलीकास्ट किया था। मंच पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर।अनिल सिंघवी,एसबीआई म्युचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री डी पी।सिंह,व्हाइटओक म्युचुअल फंड के सीईओ आशीष पी सोमैया,पी
एचडीएफसी म्युचुअल फंड से नवनीत मूणत,बीएससी सीईओ सुंदरारमण रामामूर्ति,बिरला म्युचुअल फंड से कामयानी अनिरुद्ध नागर कोटक म्युचुअल फंड से मनीष मेहता उपस्थित रहे पुणे की जेड डब्लू मैरियट के सभागार में आयोजित समारोह में।बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका ने अपना अनुभव साझा करते हुए म्युचुअल फंड को एक लोकप्रिय निवेश योजना के रूप में बताते हुए कहा कि वह भी म्युचुअल फंड में निवेश करती हैं। सभागार में बैठे लोगों ने उनसे कुछ प्रश्न किया जिसमें रतन मोटवानी ने भी उनसे पूछा कि जिस तरह आम आदमी अपने मित्रों से बात करते वक्त उन्हें अपने निवेश की जानकारी देता।है क्या बॉलीवुड में भी आप लोग इस विषय पर बात करते हैं? तो उन्होंने।बड़ी साफगोई से कहा कि निवेश के तरीके पर तो बात करते हैं पर निवेश के।आंकड़ों पर कोई बात नहीं करते।जवाहर मोटवानी और रतन मोटवानी ने इस सम्मान के लिए आयोजकों का धन्यवाद करते हुए इसका श्रेय अपने निवेशकों को दिया है उन्होंने कहा कि निवेशकों का विश्वास ही हमारा सम्मान है। मोटवानी फिनसर्व का यह प्रयास है कि हम अपने निवेशकों का धन ऐसी योजनाओं में निवेश करवाएं जिससे उन्हें उनकी आशा से अधिक लाभ प्राप्त हो। उल्लेखनीय है कि मोटवानी कंसल्टेंसी और मोटवानी फिनसर्व की शाखाएं रायपुर,भिलाई,दुर्ग में भी है। उनके इससम्मान पर उनके इष्ट मित्रों,और निवेशकों की ओर से उन्हें लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

spot_img

Must Read

spot_img