
रायगढ़ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,बिलासपुर के दिशा-निर्देशानुसार कार्यालय जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, जिला रायगढ़ में श्री जितेन्द्र कुमार जैन,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के द्वारा नालसा वीर परिवार सहायता योजना, 2025 के तहत विधिक सहायता क्लीनिक की स्थापना एवं शुभारम्भ किया गया।अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को नालसा वीर परिवार योजना 2025 के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें नालसा के स्कीम के तहत प्राप्त होने वाले नि:शुल्क विधिक सेवा एवं सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम में श्री देवेन्द्र साहू,जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसटीएससी (पाक्सो) रायगढ़, श्रीमती अंकिता मुदलियार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़,सुबेदार मेजर श्री बालकिशन राम,कल्याण संयोजक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड रायगढ़,सुबेदार अनिल कुमार,अधीक्षक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड रायगढ़, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डिफेंस कौंसिलगण,जिला रायगढ़ के भूतपूर्व सैनिकगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के पैरालीगल वॉलिंटियर उपस्थित हुए।



