

रायगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय बिजली ऑफिस का घेराव व पुतला दहन कार्यक्रम जो राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने के विरोध में आज किया गया कार्यक्रम में रायगढ़ जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर केअध्यक्ष द्वय नगेन्द्र नेगी व अनिल शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों के साथ कांग्रेस भवन रायगढ़ से हाथों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतले के साथ बिजली बिल हाफ योजना बन्द के निर्णय वापस लेने के भाजपा सरकार के बिरुद्ध गगनभेदी नारे लगाते कार्यकर्ता बिजली ऑफिस पहुंचे वहां जोरदार प्रदर्शन कर पुतला दहन कार्यक्रम मौजूद पुलिस बल के साथ झूमा झटकी के बीच किया गया वहीं अधीक्षण यंत्री विद्युत को माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौपा गया।जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर अध्यक्ष द्वय नगेन्द्र नेगी व अनिल शुक्ला ने बताया कि माननीय राज्यपासल को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि साय सरकार द्वारा बिजली बिल आधा योजना को बंद किये जाना जनता के ऊपर अत्याचार है। साय सरकार ने बिजली बिल हॉफ योजना को बंद कर दिया है।साय सरकार ने मात्र 100 यूनिट के भीतर की खपत वाले का ही विजली बिल हॉफ करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के अधिसंख्यक उपभोक्ता बिजली विल हॉफ योजना से वंचित हो गये है। वर्तमान निर्देश के अनुसार 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर बिजली बिल पूरा लगेगा तथा 100 यूनिट का छूट भी नहीं मिलेगा।कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिसे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रु.तक की बचत हुई।
ज्ञापन में कहा गया कि मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते हैं बिजली का उत्पादन लागत बढ़ा है, पर ग्रीन टैक्स चार गुना अधिक बढ़ा दिए, रेलवे का माल भाड़ा अधिक वसूल रहे हैं, थर्मल पॉवर प्लांट को अडानी की कंपनी से महंगे दर पर कोयला खरीदने बाध्य किया जा रहा है, डीजल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ाए जाने से परिवहन में और फायर के लिए उपयोग होने वाले डीजल की लागत बढ़ी है जिसकी भरपाई भी उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाकर किया जा रहा है।प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है,स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है. अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी में है ,कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है,कोयला हमारा, पानी हमारा,जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर विजली बेचा जा रहा है? सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी तथा सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी।प्रेषित पत्र में माननीय राज्यपाल महोदय से निवेदन किया गया कि भाजपा की जनविरोधी बिजली बिल नीति को तत्काल रोक लाते हुए आम जनता को राहत देने की कृपा करें।बिजली बिभाग प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शहर काग्रेस पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय,जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर प्रभारी महामन्त्री द्वय बिकास शर्मा व शाखा यादव,निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, अनिल अग्रवाल (चीकू)यतीश गांधी,प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव राकेश पांडेय, संतोष राय अग्रवाल,पूर्व एल्डरमैन नारायण घोरे,प्रदीप मिश्रा,संतोष कुमार चौहान,दयाराम ध्रुवे,जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल,एन एस यू आई अध्यक्ष आरिफ हुसैन, लोकेश साहू,मीडिया प्रभारी वसीम खान, नरेश जायसवाल,प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो, रजत गोयल,सोनू पुरोहित,कामता पटेल,राजेश कछवाहा,अमरकांत साहू,अनुराग गुप्ता,गोरांग अधिकारी,रामलाल,दीपक इजारदार,प्रमोद देवांगन,कांग्रेस प्रवक़्ता द्वय तारा श्रीवास व जिला प्रवक्ता रिंकी पांडेय,वीनू बेगम, तरुण गोयल,अमृत काट्जू,लखेश्वर मिरी,कमर खान, गौरव साव,आशीष यादव, कौशल,रेखा देवी,अभिषेक राय,अकाश समुंदरे,सुखलाल चौहान,प्रताप सिंह,धसीदास महन्त सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता विनोद कपूर ने मीडिया को दी।



