Homeरायगढ़ न्यूजजिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सेवा निवृत्त,पुलिस...

जिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सेवा निवृत्त,पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित



रायगढ़ जिला पुलिस रायगढ़ से प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर आज अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो गए। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने उन्हें शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक ने श्री कुजूर की करीब 43 वर्षों की अनुकरणीय सेवा के लिए आभार जताया।जिला पुलिस की परंपरा अनुसार सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को सम्मानित करने हेतु आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक श्री अमित सिंह ने किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया कि श्री ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर मूलतः बंदरचुंआ, जिला जशपुरनगर के निवासी हैं। उन्होंने 1983 में अविभाजित मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आरक्षक पद पर भर्ती होकर 1995 तक वहां सेवा दी। वर्ष 1995 से वे रायगढ़ जिले में पदस्थ रहे और लंबे समय तक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, धरमजयगढ़ कार्यालय में रीडर पद की जिम्मेदारी निभाई। वर्तमान में वे वहीं से सेवा निवृत्त हुए हैं।इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती साधना सिंह,श्री सुशांतो बनर्जी सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री कुजूर के धर्मपत्नी एवं पुत्र भी मौजूद रहे, जिनके समक्ष पूरे पुलिस परिवार ने उन्हें गरिमापूर्ण विदाई दी।
spot_img

Must Read

spot_img