Homeरायगढ़ न्यूजशहर ब्लॉक कांग्रेस मे मंडल सेक्टर गठन हेतु प्रभारी मेहर ने ली...

शहर ब्लॉक कांग्रेस मे मंडल सेक्टर गठन हेतु प्रभारी मेहर ने ली बैठक,कांग्रेस संगठन को मजबूती देने निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पूछ परख*

रायगढ़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान.श्री खड़गे के निर्देशन एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के मार्गदर्शन मे प्रदेश के सभी जिलों मे कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा मे मंडल सेक्टर का गठन किया जा रहा है।इसके लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।इसी कड़ी मे रायगढ़ शहर ब्लॉक मे मंडल कमेटी गठन के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश मेहर को प्रभारी नियुक्त किया गया है।जिनकी अध्यक्षता मे बुधवार 30 जुलाई को अपराह्न 4 बजे जिला कांग्रेस भवन मे शहर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी कांग्रेसी पार्षदों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आहूत कर मंडल सेक्टर गठन की रूप रेखा तैयार की गई। बैठक मे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शहर के अंदर जो 57 पोलिंग बूथ सम्मिलित किए गए हैं उनको 7 सेक्टर मे विभाजित किया गया है।वहीं 7 सेक्टर में सेक्टर प्रभारी सहित 21 सदस्यों की एक समिति बनाई गई है। 7 सेक्टरों के अंतर्गत 3 मंडलों का गठन किया जाएगा।उपस्थित सभी पार्षदों को अपने वार्ड के महत्वपूर्ण एवं अत्यंत निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने के लिए निर्देशित नाम आमंत्रित किया गया है।श्री मेहर ने कहा कि अगली बैठक मे सेक्टर और मंडल गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।शहर प्रभारी जगदीश मेहर ने यह भी बताया कि आगामी आने वाले चुनाव मे मंडल सेक्टर सदस्यों की सहमति से ही टिकिट वितरण किए जाने हाई कमान को अवगत कराया जाएगा।अंत मे श्री मेहर ने बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जताया। शहर ब्लॉक अध्यक्ष विकास ठेठवार की ओर से सभी का धन्यवाद् ज्ञापित किया गया।बैठक मे प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सन्तोषरॉय,पूर्व निगम सभापति जयंत ठेठवार,नेता प्रतिपक्ष निगम सलीम नियारिया, पीसीसी प्रवक्ता हरेराम तिवारी,संदीप अग्रवाल,लखेश्वर मिरी,प्रभात साहू, कामता पटेल,रंजना कमल पटेल,कृष्णा आदित्य,रेखा देवी,प्रमोद देवांगन,गुलशन साहू,दादू पटेल,सोनू पुरोहितअभिषेक शर्मा,गौरव साव,गुड्डू महंत आदि उपस्थित थे।

spot_img

Must Read

spot_img