Homeरायगढ़ न्यूजकैट की रायगढ़ इकाई के अध्यक्ष किशोर तलरेजा ने समस्त पदाधिकारियों एवं...

कैट की रायगढ़ इकाई के अध्यक्ष किशोर तलरेजा ने समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी से की सौजन्य भेंट

रायगढ़,कैट की रायगढ़ इकाई के सदस्यों और नवनियुक्त पदाधिकारियों ने आज माननीय विधायक श्री ओ पी चौधरी जी से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री ओ पी चौधरी जी ने कैट के नवीन गठित इकाई के। पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए इकाई को व्यापारी हित में मिलकर बेहतर र्य करने के लिए आश्वस्त किया।भेंट के दौरान,कैट के पदाधिकारियों ने रायगढ़ शहर की कुछ मूलभूत समस्याओं की ओर श्री ओ पी चौधरी जी का ध्यान आकर्षित कराया। इनमें प्रमुख रूप से यातायात की समस्या, सुभाष चौक के पास डिवाइडर के चलते व्यापारियों को आ रही समस्याएं और डीआईसी द्वारा सियारपाली में नई औद्योगिक पार्क के निर्माण को लेकर चर्चा की गई।श्री ओ पी चौधरी जी ने आश्वासन दिया कि वह इन समस्याओं के समाधान के लिए निश्चित कदम उठाएंगे। कैट की रायगढ़ इकाई के पदाधिकारी इस भेंट से प्रसन्न हैं और श्री ओ पी चौधरी जी के साथ मिलकर शहर के विकास के लिए काम करने के लिए उत्सुक हैं।इस अवसर पर उपस्थित कैट की रायगढ़ इकाई के संरक्षक पवन बसंतानी जी रामनिवास मोड़ा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी जी, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल (वकील),महामंत्री रवि सुखेजा,कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुरेश रोरा,उपाध्यक्ष संजय रतेरिया,मंत्री सत्यराम साहू युवा कैट के अध्यक्ष कमलेश मोटवानी,कार्यकारी अध्यक्ष नितेश शर्मा,महामंत्री अभिषेक गुप्ता,उपाध्यक्ष त्रिलोक आहूजा उपाध्यक्ष हितेश बत्रा, मंत्री प्रकाश मेहानी, मंत्री विजय खत्री कैट रायगढ़ इकाई के पदाधिकारी उपस्थित थे l

spot_img

Must Read

spot_img