Homeरायगढ़ न्यूजकांग्रेसियों ने ब्लाक मुख्यालय कांसाबेल में किया ईडी का पुतला दहन…,पूर्व मुख्यमंत्री...

कांग्रेसियों ने ब्लाक मुख्यालय कांसाबेल में किया ईडी का पुतला दहन…,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी का दबिश कांग्रेसियों में गुस्सा दाग दी ईडी की पुतला…

रायगढ़ कांसाबेल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी का दबिश कल विधानसभा का आखरी दिन था कल पूर्व सीएम भूपेश बघेल विधानसभा में अडानी के द्वारा तमनार में पेंड कटाई की मुद्दा उठाने वाले थे उससे पहले शुक्रवार सुबह सुबह ही ईडी टीम का भूपेश बघेल के निवास पर दबिश दी गई ताकि भूपेश बघेल विधानसभा तक न जा सकें उसके बावजूद बघेल विधानसभा पहुचे और विधानसभा में कई सवाल मोदी अडानी के विरुद्ध प्रश्न खड़ा करते नजर आए। तभी दोपहर को ईडी द्वारा भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को कल उनके जन्मदिन के मौके पर गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों में गुस्सा देखने को मिली। कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में ईडी की पुतला दहन का कार्यक्रम रखा जिसके तहत आज जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक मुख्यालय में कांग्रेसी जमकर नारेबाजी करते हुए ईडी की पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी शाह और अडानी का खूब नारेबाजी करते हुए कहा -खाबो लाठी जाबो जेल हमर नेता भूपेश बघेल । वहीं कांग्रेस ने ईडी को भाजपा की कठपुतली बताते हुए आगे भी ऐसे रवैये रही ईडी सीबीआई की तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी विष्णुदेव साय सरकार की होगी।इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मार्शल एक्का,ललित जैन, हंसराज अग्रवाल,अभिमन्यू सिदार,विजय यादव,रज्जू भाटिया, हर्षविजय खाखा,छोटू शर्मा, टिंकू बंसल, मयंक शर्मा, जिला महासचिव रंजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष अमित एक्का, उपसरपंच अंकित गोयल,दिनेश राय, लीलापत यादव,सुदीप टोप्पो एवं भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

spot_img

Must Read

spot_img