Homeरायगढ़ न्यूजरायगढ़ में महिला समन्वय द्वारा आयोजित"अखण्ड ॐ नमःशिवाय मंत्र जाप–सेवा भारती समिति...

रायगढ़ में महिला समन्वय द्वारा आयोजित”अखण्ड ॐ नमःशिवाय मंत्र जाप–सेवा भारती समिति के मार्गदर्शन में आयोजन

रायगढ़ छग (महिला समन्वय, द्वारा 01 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक “अखण्ड ॐ नमः शिवाय मंत्र जाप” का आयोजन किया जा रहा है। यह आध्यात्मिक आयोजन रायगढ़ स्थित सम्मलेश्वरी मंदिर प्रांगण (राजा महल के पास) में संपन्न होगा।इस विशेष जप अनुष्ठान में लगातार ॐ नमः शिवाय”मंत्र का जाप किया जाएगा, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा। आयोजन के अंतिम दिन,पूर्णाहुति के अवसर पर अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा,जो भक्तों के लिए एक विशेष प्रसाद स्वरूप होगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार,महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन और शिव भक्ति को जन-जन तक पहुँचाना हैंसम्मलेश्वरी मंदिर प्रांगण,राजा महल के पास,रायगढ़,छत्तीसगढ़ 01 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तकस्नेहातिवारी–9165202415सुजातासाहू9406237399विनीताअग्रवाल7000623369अमृतासांवरिया7999707886किरणचौहान7389478398यह आयोजन उन सभी श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा अवसर है,जो भगवान शिव की उपासना के माध्यम से आत्मिक शांति और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा की कामना करते हैं।

spot_img

Must Read

spot_img