रायगढ के व्यापारियों को मुद्रा लोन योजना में आ रही दिक्कतों को दूर करने एवं आत्मनिर्भर भारत जैसे महत्वाकांक्षी अभियान को गति देते हुए कैट की रायगढ़ इकाई का स्टेट बैंक के सहयोग से दिनांक 15 जुलाई को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।उपरोक्त विषय के संदर्भ में रायगढ़ इकाई के संरक्षक पवन बसंतानी जी रामनिवास मोड़ा जी प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी जी अध्यक्ष किशोर तलरेजा कार्यकारी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल (वकील)महामंत्री रवि सुखेजा कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल उपाध्यक्ष सुरेश रोरा उपाध्यक्ष संजय रतेरिया मंत्री सत्य राम साहू युवा कैट के अध्यक्ष कमलेश मोटवानी कार्यकारी अध्यक्ष नितेश शर्मा महामंत्री अभिषेक गुप्ता उपाध्यक्ष त्रिलोक आहूजा उपाध्यक्ष हितेश बत्रा मंत्री प्रकाश मेहनी विजय खत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि इस संदर्भ में आज रायगढ़ कैट की जिला कार्यकारिणी एवं स्टेट बैंक के अधिकारियों के साथ एक चर्चा संपन्न हुई है जिसमें व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा बैंक अधिकारियों ने तत्परता से सुनते हुए सभी दिक्कतों के निवारण संबंधित सुझाव भी दिए एवं भरोसा दिलाया कि भविष्य में मिलकर इन समस्याओं के हल निकाले जाएंगे तथा सुगम और सरल बैंकिंग का प्रयास किया जाएगा साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आगामी 15 जुलाई को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लोन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमें समय का विशेष ध्यान रखते हुए दिनांक 14 जुलाई दिन सोमवार तक जमा किए गए प्रकरणों को योग्यता एवं पात्रता के आधार पर 15 जुलाई को तत्काल लोन अप्रूवल भी किया जाएगा..!! व्यापारियों की अन्य समस्याओं को लेकर भी स्टेट बैंक के अधिकारियों एवम्। जून से आ रहे अधिकारियों से विस्तृत चर्चा होगी जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दा चिल्हर की उपलब्धता भी होगा
जिस किसी व्यापारी बंधु को व्यवसाय के लिए लोन की आवश्यकता है वो अधिक जानकारी के लिए कैट रायगढ के निम्नलिखित पदाधिकारियों के नंबरों पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं जिन्होंने पहले से अप्लाई किया है उनको आ रही दिक्कतों को बताकर समाधान भी प्राप्त कर सकतेहैंसुनीलअग्रवाल(एडवोकेट9425252137महेश जेठानी – 9424182933नितेश शर्मा – 9827150303सुरेश तलरेजा – 9827119444सत्यराम साहू – 9893282444प्रमोद अग्रवाल (श्याम स्टील) -9827193720 कार्यालय कैट रायगढ़ से संपर्क कर सकते है l



