चांपा हजारों के मोबाइल चोरी मामले रेसुब पोस्ट चांपा द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस थाना सिविल लाईन कोरबा को सुपुर्द किया गया। रेसुब पोस्ट चांपा प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम तिवारी ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि दिनांक 11 जुलाई 2025 को रात्रि लगभग 21.30 बजे रेलवे स्टेशन चाम्पा के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर एक व्यक्ति को प्रधान आरक्षक ए के मिश्रा व प्रधान आरक्षक एस सरकार द्वारा संदेहात्मक हालत में घूमते हुए पाने पर उस पर नजर रखा गया और उसकी गतिविधि सही नही पाए जाने पर रेसुब पोस्ट चांपा लाया गया पूछताछ के दौरान वह अपना नाम व पता विवेक शर्मा उम्र 36 वर्ष पिता विष्णुदत्त शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 14 हाउसिंग काॅलोनी कोरबा] थाना सिविल लाईन जिला कोरबा छग बताया और लगातार पूछताछ करने के पश्चात उसके पास 02 नग स्मार्ट मोबाईल ( कीमत लगभग 35000/-) मिला और बताया कि उनके द्वारा हाउसिंग काॅलोनी कोरबा में एक मकान से चोरी किया गया है तब संबंधित सिविल लाईन पुलिस थाना कोरबा के अतर्गत पुलिस चौकी सीएसईबी कोरबा से संपर्क कर जानकारी लिया गया और उनको सूचना दिया गया जिस पर सिविल लाईन थाना से रात्रि लगभग 02ः00 बजे पुलिस अधिकारी व स्टाॅफ रे सु ब पोस्ट चाम्पा आये और आरोपी को अपने साथ लेकर चले गए और कोरबा सिविल लाईन थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 416/2025 दिनांक 09.07.2025 धारा 331(4), 305 (A) बीएनएस में शामिल कर जांच किया जा रहा है। उक्त मामले में शिकायतकर्ता का नाम नीलेश कुर्रे पिता दूजराम कुर्रे उम्र-20 वर्ष निवासी पंप हाउस कोरबा थाना चैकी सीएसईबी जिला कोरबा छ-ग- मोब 9993863646 है।



