Homeरायगढ़ न्यूजराष्ट्रीय स्तर पर झलमला विद्यालय को मिली दोहरी उपलब्धि:प्राचार्य कामतानाथ तिवारी हुए...

राष्ट्रीय स्तर पर झलमला विद्यालय को मिली दोहरी उपलब्धि:प्राचार्य कामतानाथ तिवारी हुए सम्मानित,एनसीईआरटी के लाइव प्रसारण में भी तिवारी आमंत्रित

रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ के ब्लाक पुसौर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, झलमला विद्यालय के प्राचार्य कामतानाथ तिवारी की वजह से इस विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर दोहरी उपलब्धि प्राप्त हुई है। दिल्ली हैबिटेट सेंटर में शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्राचार्य तिवारी को सम्मानित किया गया।आयोजन का संचालन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (NEPA) एवं नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप द्वारा किया गया। प्राचार्य तिवारी ने इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षा में नवाचार, सामुदायिक भागीदारी और नेतृत्व के क्षेत्र में किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया। इनके द्वारा विद्यालय में किए गए प्रमुख नवाचार में पंचायत से प्राप्त अतिरिक्त भवन अनुदान,फिटनेस क्लब के माध्यम से मिनी जिम की स्थापना,विद्यालय सौंदर्यीकरण हेतु म्यूरल पेंटिंग्स,सीसीटीवी कैमरा और चारदीवारी सुरक्षा,एक पेड़ मां के नाम–एक पेड़ अपने नाम” अभियान,आरटीई प्रवेश शिविर,राजस्व विभाग सहयोग से जाति प्रमाण पत्र शिविर,ग्राम प्रमुख शिक्षक प्रभार कार्यक्रम,मेगा पेटीएम जैसी अभिनव गतिविधियाँ शामिल है।इन कार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. सी. राव के मार्गदर्शन में सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया। दोहरी सफलता में एनसीईआरटी ,डीडी फ्री डिश #28,#31#34एवं ई विद्या लाइव प्रसारण में प्राचार्य कामता प्रसाद को आमंत्रण मिला है। प्राचार्य तिवारी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल के लाइव कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया गया। यह कार्यक्रम हर शुक्रवार को प्रसारित होता है, जिसमें देशभर के नवाचारी शिक्षकों और शैक्षिक नेतृत्वकर्ताओं को आमंत्रित किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में नेतृत्व, नवाचार एवं सामुदायिक सहभागिता पर अपने अनुभव साझा किए। यह गौरवपूर्ण क्षण उसर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र झलमला जैसे दूरस्थ विद्यालय की राष्ट्रीय पहचान को दर्शाता है।बाबा प्रियदर्शी राम से मिली प्रेरणा:कामता नाथ तिवारी*बनोरा ट्रस्ट की शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े कामतानाथ तिवारी ने इस सम्मान का श्रेय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के माता पिता,शिक्षकों की टीम,के साथ एवं पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी एवं अपने गुरुदेव अघोरेश्वर भगवान राम के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य केवल परीक्षा परिणाम नहीं,बल्कि चरित्र निर्माण एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिकों का निर्माण है,और इसके लिए हम सभी शिक्षक सतत प्रयासरत हैं।”यह उपलब्धि न केवल विद्यालय, बल्कि रायगढ़ जिला सहित छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय है।

spot_img

Must Read

spot_img