रायगढ़ आज मारवाड़ी ब्राह्मण महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीरा विजय शर्मा एवं उनकी पूरी टीम द्वारा,उनके जन्मदिन के अवसर पर नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामलीला मैदान आदर्श बाल-मंदिर स्कूल में,एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया,और पूरी मारवाड़ी महिला समिति एवं वरिष्ठजनों द्वारा अध्यक्षा को जन्मदिन की बधाई और आशीर्वाद दिया और इस नेक काम की सराहना की गई।अध्यक्ष मीरा विजय शर्मा संस्थापक अध्यक्ष संगीता आनंद शर्मा संरक्षक आशा शर्मा उपाध्यक्ष रजनी शर्मा श्वेता शर्मा पुष्पा शर्मा शाह कोषाध्यक्ष सुनीता मुकेश शर्मा सहसचिव निधि मुकेश शर्मा मंजू शर्मा मोना अमित शर्मा तोशी शर्मा किरण शर्मा वार्ड नंबर 14 की पार्षद अनुपम शाखा यादव की उपस्थित रहे एवं नगर पालिका उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य नायक सर और आदर्श बल मंदिर के प्राचार्य श्याम कातोरे जी एवं रामा पटेल उपस्थित थे l



