Homeरायगढ़ न्यूजवासुदेव बस ने फार्च्यूनर कार और फल ठेला को ठोका,हुआ बवाल,रायगढ़ के...

वासुदेव बस ने फार्च्यूनर कार और फल ठेला को ठोका,हुआ बवाल,रायगढ़ के केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड की घटना,जनहानि नहीं होने से बड़ा हादसा टला

रायगढ़ शहर के केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में मंगलवार सुबह उस समय हड़कम्प मच गया,जब सवारी लेकर जशपुर जा रही प्रियदर्शी वासुदेव बस ने एक फार्च्यूनर कार को ठोकते हुए फल ठेला को ध्वस्त ही कर दिया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। फिर भी गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया।हुआ यूं कि रायगढ़ व्हाया जशपुर चलने वाली प्रियदर्शी वासुदेव बस (क्रमांक – सीजी 13 क्यू 0897) रोज की तरह मंगलवार पूर्वान्ह लगभग 11 बजे स्थानीय केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड से मुसाफिरों को लेकर जशपुर के लिए निकल रही थी। इस दौरान मोड़ में वासुदेव बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू बस वहां इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सरस् गोयल की दुकान के सामने खड़ी फार्च्यूनर कार को ठोकते हुए सड़क किनारे धरमवीर साहू के फल ठेला से जा टकराई।दिनदहाड़े अति व्यस्त मार्ग में बेलगाम बस की ठोकर से फार्च्यूनर कार तो क्षतिग्रस्त हुई ही, लेकिन धरमवीर साहू का फल ठेला ध्वस्त होते ही सारे फल बिखर गए। गनीमत रही कि जिस वक्त बस बेकाबू हुआ, इत्तेफाकन वहां कोई व्यक्ति नहीं था और जनहानि नहीं हो पाई। बहरहाल,जो भी हो मगर वासुदेव बस चालक की जरा सी लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यही कारण है कि गरीब फल ठेले वाले की दुर्दशा को देख भड़के लोगों ने आरोपी बस चालक को खूब खरी खोटी सुनाते हुए घटना की सूचना सिटी कोतवाली में भी की है। वहीं, मौके पर पुलिस के आने के बाद गुस्साई भीड़ शांत जरूर हो गई, परन्तु वे आरोपी बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

spot_img

Must Read

spot_img