जशपुर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोजन के तहत 6 जुलाई 25 को जशपुर में सशक्त आवासीय धार्मिक केंद्र जशपुर में जिला जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार ने अपने बेटे प्रखर कुमार के जन्म दिवस के अवसर पर जशपुर में न्योता भोजन का आयोजन किया और बच्चों के लिए खेल सामग्री,कापी,टिफिन बॉक्स,पानी की बोतल आदि का निर्माण किया। बच्चों ने उत्साह से लिया न्योता भोजन का आनंद इस अवसर पर बच्चे,समाज कल्याण विभाग और शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि न्योता भोजन की अवधारणा एक मनोवैज्ञानिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्योहारों या अवसरों पर जन्मदिन,जयंती और राष्ट्रीय पर्व पर आश्रम के बच्चों के लिए न्योता भोजन का आयोजन किया जा सकता है।



