Homeरायगढ़ न्यूजरायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक,जवान किसान...

रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक,जवान किसान संविधान रैली को लेकर कांग्रेसियों से की चर्चा*

रायगढ़ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। उनके स्वागत और कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले इस बड़े कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस लगातार बैठकों का आयोजन कर रही है।आज इसी सिलसिले में कांग्रेस भवन रायगढ़ में कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायगढ़ जिला के कार्यक्रम प्रभारी चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने रायपुर में आयोजित होने वाली जवान किसान संविधान रैली को लेकर रायगढ़ के कांग्रेसियों से की चर्चा की है। कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। विधायक रामकुमार ने रायगढ़ जिले के सभी ब्लाक से कांग्रेस कार्यकर्ताओ से 7 जुलाई को रायपुर पहुंचने की अपील की है।वही शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि सभा को सफल बनाने में जिला कांग्रेस,एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस महिला कांग्रेस की बड़ी भूमिका रहेगी। भाजपा सरकार हर मामले में फेल है केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन रुक चुका है। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष नगेंद्र नेगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया किउन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को नजरअंदाज कर रही है —10 हजार से अधिक स्कूल बंद कर दिए गए, जबकि दूसरी तरफ 67 से ज्यादा नई शराब दुकानें खोली जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब को आय और लूट का जरिया बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार शराब में इस कदर डूबी हुई है कि माताएं-बहनें अब खुलकर इसका विरोध कर रही हैं। बैठक के जरिए कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश की वह संगठनात्मक रूप से पूरी तरह तैयार है और खड़गे के दौरे को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस भवन रायगढ़ आयोजित इस बैठक में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया,अरुण गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष दीपक पाण्डेय,प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,विकास शर्मा,विकास ठेठवार,पार्षद अक्षय कुलदीप,आरिफ हुसैन, नारायण घोरे,युवा नेता राकेश पांडेय,,दयाराम धुर्वे,संजय देवांगन, सत्य प्रकाश शर्मा,प्रवक्ता श्रीमती रिंकी पाण्डेय,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान,रवि पांडेय,अमृत लाल काट्ज,मुरारी भट्ट,मदन महंत,राम लाल,रत्थू जायसवाल,रजत गोयल,विजय टंडन,उपेन्द्र सिंह,अरविंद साहू,मीडिया प्रभारी वसीम खान,लखेश्वर मिरी,प्रमोद देवांगन,नरेंद्र जुनेजा,अरुणा चौहान,ममता चौहान,बीनू बेगम,चूड़ामणि, सुरेश लाला,विजय जायसवाल,अभिजीत श्रीवास अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रवक्ता दीपक मंडल ने दिया है।

spot_img

Must Read

spot_img