Homeरायगढ़ न्यूजअभियान:रायगढ़ शहर में जुलाई माह भर चलेगा सीसीटीवी जागरूकता अभियान,अगस्त में रायगढ़...

अभियान:रायगढ़ शहर में जुलाई माह भर चलेगा सीसीटीवी जागरूकता अभियान,अगस्त में रायगढ़ पुलिस करेगी सम्मान

रायगढ़ शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा आगामी जुलाई माह में विशेष सीसीटीवी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत व्यापारियों एवं आम नागरिकों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा उनमें से कम-से-कम एक कैमरे का फोकस मुख्य मार्ग पर रखने प्रेरित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ने वाले सभी व्यक्तियों को पुलिस द्वारा अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि शहर में होने वाले अपराधों के खुलासे में सीसीटीवी कैमरों की भूमिका बेहद अहम है। अपराध के तुरंत बाद फुटेज से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई संभव हो पाती है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ शहर को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन और नागरिकों को मिलकर प्रयास करना होगा। इसी कड़ी में पूरे जुलाई माह तक सीसीटीवी जागरूकता अभियान लगातार चलेगा,जिसमें सभी व्यापारियों,रहवासियों से अपील की गई है कि वे अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों में कैमरे अवश्य लगवाएं और उनमें से कम-से-कम एक कैमरे का रुख सड़क या सार्वजनिक मार्ग की ओर रखेंपुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर को सुरक्षित रखने में आम जनता का सहयोग सबसे अहम है, इसलिए सभी से अनुरोध है कि इस अभियान से जुड़कर रायगढ़ को और अधिक सुरक्षित बनाने में योगदान दें।

spot_img

Must Read

spot_img