

रायगढ़ जिले के विकासखंड तमनार में 3 जुलाई गुरुवार को पेड़ कटाई के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 विधायकों के साथ तमनार के मुड़ागांव पहुंचे। मुंडा गांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को संबोधित किया उनके अलावा खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल ,धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया और लैलूंगा विधायक विद्यापति सिदार ने कार्यक्रम को संबोधित किया है। भूपेश बघेल ने पेड़ों की कटाई को लेकर अडानी और जिला प्रशासन को खरी खोठी सुनाई और अदानी कंपनी द्वारा जंगल काटे जाने के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जिम्मेदार ठहराया है। भूपेश बघेल ने मिडिया से चर्चा करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने बस्तर से लेकर सरगुजा तक पूरे खनिज संसाधनों को निजी उद्योगपतियों के हाथ में बेचने का काम कर रही है । बस्तर में रुंगटा स्टील और अब सरगुजा में कोल माइंस को बेच रहे हैं और अब मुंडागांव में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई किया जा रहा है 14 गांव को भारतीय जनता पार्टी की सरकार उजाड़ने का काम कर रही है। वही भूपेश बघेल ने प्रभावित क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल को 7 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जवान किसान और संविधान रैली कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया है। उन्होंने कहा कि मुड़ागांव तमनार के जंगल कटाई का मुद्दा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखेंगे।नियमों को ताक पर रखकर उजाड़ रहे है जंगल: उमेश पटेलखरसिया विधायक उमेश पटेल ने सरकार से पूछा कि क्या पूरी नियम का पालन किया गया है ,क्या पर्यावरण के मामले कोर्ट में पेंडिंग है वन विभाग का मामला भी पेंडिंग है ग्राम सभा में भी परमिशन नहीं लिया गया है ना ही किसी प्रकार का जनसुनवाई हुआ है ऐसे में जबरन पुलिस को लगाकर तानाशाही रवैया अपना कर ,क्यों आदिवासियों के जल जंगल जमीन को और संसाधन को लूटने चाह रही है। उमेश कुमार पटेल ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम से ग्राम सभा का प्रस्ताव बनाया गया है वह मुंडागांव का निवासी है ही नहीं प्रशासन सभी नियम कानून को ताप पर रखकर जंगल उजाड़ रही है कांग्रेस क्षेत्र के लोगों को वन भूमि का पट्टा दिया था। भाजपा की साय सरकार लोगों को बसाने के जगह उजड़ने में तुली हुई है। कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता आम जनता के साथ है उनके लड़ाई में हमेशा कांग्रेस उनके साथ रहेगी।जंगल उजाड़ने वालों को जनता की आह लगेगी,लालजीत सिंह*विधायक लालजीत सिंह राठिया ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार कॉरपोरेट जगत के लिए काम कर रही है। या माफिया राज या गुंडाराज सरकार में चल रहा है क्या यही विष्णु का सुशासन है निरंतर पूरे प्रदेश को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया है सरकार आदिवासियों को घर से बेघर कर रही है उद्योगपतियों के लिए जंगल उजाड़ रही है जंगल से आदिवासी पिछड़े जनजाति के लोगों का जीवन उपार्जन चलता है। जंगल उजाड़ने वालों को जनता की आ लगेगी। इस क्षेत्र की जनता ने चार बार विष्णु देव साय को सांसद बनाया जिसके बदोलत आज वह मुख्यमंत्री है और वे आज इस क्षेत्र के जनता का हिट कर रहे हैं। मामले को लेकर विधानसभा में प्रश्न पूछने की भी बात कही और आगे कांग्रेस रणनीति के साथ ग्राम वासियों का समर्थन कर आंदोलन करेगी।



