Homeरायगढ़ न्यूजबरसात के कारण शहर के कई वार्डों में पानी पानी हो गया,इंदिरा...

बरसात के कारण शहर के कई वार्डों में पानी पानी हो गया,इंदिरा नगर सिद्धि विनायक कॉलोनी,मोदी नगर गुजराती पारा राम निवास टॉकीज रोड बेला दुला और कुछ कालोनियों में तो घरों के भीतर तीन फुट तक पानी घुसने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

रायगढ़ जिले में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। देर रात से हो रही बरसात के कारण शहर के कई वार्डो में पानी ही पानी हो गया है और कुछ कालोनियो में,तो घरों के भीतर दो से तीन फुट तक पानी घुसने से वहां के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के मोदी नगर,गुजराती पारा,रामनिवास टाकीज रोड़ के अलावा रामभांठा,बेलादुला,इंदिरा नगर, सिद्धि विनायक विनोबानगर,में सड़कों के साथ-साथ घरों के भीतर पानी ही पानी देखने को मिला। निगम ने बरसा के पहले सफाई का दावा किया था लेकिन सावन के पहले ही बरसात ने उनके इंतजामों की पोल खोल दी।यह नजारा रायगढ़ शहर के मोदी नगर कालोनी का है जहां घरों से बाहर निकलने वाली सड़क के साथ-साथ घरों के भीतर दो से तीन फीट तक घुस गया है। देर रात से हो रही इस बारिश का यह असर पड़ा कि यहां के तीन सौ से अधिक घरों में सुबह से ही रहवासी सभी कामकाज छोड़कर इस आफत जूझ रहे हैं। स्थानीय रहवासियों का कहना था कि सुबह कुछ वक्त पानी रूका था तब बच्चों को स्कूल भेजे थे पर अधिकांश बच्चे इसके कारण घरों से ही नही निकले वे बताते है। कि घुटनो तक पानी भरने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो गई है और करीब 3 सौ घर इस नीचे माले में पानी घुस गया है। इस कालोनी की महिला भी बताती है कि स्थिति इतनी खराब है शारीरिक और मानसिक रूप दोनों से जूझ रहे हैं। घर के भीतर घुसे पानी को निकालने के लिये इतनी परेशानी हो रही है कि वे दो बाल्टी पानी निकालते हैं तो चार बाल्टी पानी अंदर घुस जा रहा है। उनके मां और अन्य रिश्तेदार बाहर गए है घर में दो लोग है जो सुबह से सफाई में जुटे हैं। उन्हें काफी तनाव हो गया था जब बारिश का पानी घर में घुसा था। सामान का भी काफी नुकसान हुआ है।भारी बारिश के चलते शहर में हुए जल भराव के मामले में निगम के उपायुक्त का अपना ही दावा था। उनका कहना था कि बारिश से पहले ही शहर के सभी वार्डो में नालियों के साथ-साथ नालों की सफाई कर दी गई थी और आज पानी के कारण कुछेक मोहल्ले में परेशानी हुई है लेकिन निगम की टीम ने इस पर काबू पा लिया है। उपायुक्त यह भी बताते हैं कि इससे निपटने के लिये हर वार्ड के लिये टीम बनाई गई है जो सूचना मिलते ही काम कर रही है।

spot_img

Must Read

spot_img