Homeरायगढ़ न्यूजछत्तीसगढ़ को अडानी का गढ़ नहीं बनने देंगें–राकेश पाण्डेय

छत्तीसगढ़ को अडानी का गढ़ नहीं बनने देंगें–राकेश पाण्डेय

रायगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय ने विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि प्रदेश की वर्तमान विष्णु सायं सरकार छत्तीसगढ़ को अडानी का गढ़ बनाने में लगी हुई है सायं सरकार के गठन के तुरंत बाद ही हसदेव के जंगलों को उजाड़ने का काम शुरू हो गया था फिर बस्तर के पहाड़ों को उद्योग घरानों को दे दिया गया और अब रायगढ़ जिला जो पहले से पर्यावरण और प्रदूषण की मार झेल रहा है इसे भी बीजेपी के केंद्र और राज्य की सरकार बर्बाद करने में तुली हुई है बिना ग्राम सभा के सहमति के जिस तरह से पुलिस की आड़ में पेड़ो की कटाई हुई है ऐसी घटना आजतक कभी नहीं हुई थी कई सालों से अपने परिवार के सदस्य की तरह सहेजे गए जंगलों को अंधाधुंध काटने का काम अडानी ग्रुप के द्वारा किया गया हैमहाराष्ट्र की महाजेनको को विद्युत उत्पादन के लिए रायगढ़ में कोयला खदान आबंटित करना यहां के पर्यावरण के साथ खेलना है ऐन जी टी ने भी साफ किया है कि इस क्षेत्र में और खदान खुलना इस क्षेत्र के पर्यावरण क्षमता के पार है तमनार का यह इलाका अब और पर्यावरण प्रदूषण झेलने का दम नहीं रखता
बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार बेक डोर से अपने मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने और पूरे प्रदेश के खनिज संपदा को उसे सौंपने की तैयारी कर चुके है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे
राकेश पाण्डेय ने कहा है कि रायगढ़ में औद्योगिकरण के नाम पर स्थानीय व्यक्ति को सिर्फ शोषण मिला है चाहे वो पर्यावरण प्रदूषण हो या रोड दुर्घटना,यहां का आम आदम ठगा हुआ है अब अडानी को रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश के लोग इसे लूटने नहीं देंगे,अगर सरकार मनमानी करेगी तो हम उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे लेकिन किसी भी हाल में रायगढ़ को अडानी का गढ़ बनने नहीं देंगे,युवा कांग्रेस जल्द ही अडानी के खिलाफ बड़े आंदोलन का शंखनाद करेगी।

spot_img

Must Read

spot_img