Homeरायगढ़ न्यूजपूरे सक्ती विधानसभा में चरणदास महंत के जन्मदिन पर जश्न,प्रदेश भर से...

पूरे सक्ती विधानसभा में चरणदास महंत के जन्मदिन पर जश्न,प्रदेश भर से पहुंचे करीबी

रायगढ़। छ ग के कद्दावर राजनेता,पूर्व केंद्रीय मंत्री,विधानसभा अध्यक्ष एवं मौजूदा सरकार मे नेता प्रतिपक्ष व सक्ती ज़िले के विधायक डॉ.चरणदास महंत के जन्मदिन पर 13 दिसंबर शुक्रवार को सक्ती विधायक निवास से लेकर पूरे विधान सभा में जश्न का माहौल नजर आया।शुक्रवार सुबह से ही बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया।इस अवसर पर प्रदेश भर से डॉ.महंत के समर्थकों और स्थानीय नागरिकों ने उनके निवास स्थान पर जमकर बधाई दी जिसमें रायगढ से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश मेहर एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हरेराम तिवारी भी शामिल रहे।विधायक डॉ.चरणदास महंत के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों ने बड़े पैमाने पर तैयारियां कीं।उनके निवास स्थान को फूलों और बैनरों से सजाया गया।डॉ.महंत की धर्मपत्नी तथा कोरबा से लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत,सुपुत्र सूरज महंत तथा सुपुत्री समेत पूरे परिवार की मौजूदगी में समर्थकों ने विधायक के लिए केक काटा और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।सर्व प्रथम डॉ. महंत परिवार ने सक्ति शहर के हृदय स्थल मे स्थापित उनके पिता और छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र स्व.बिसाहूदास महंत की आदमकद प्रतिमा पर नमन करते हुए उन्हें सपरिवार पुष्पांजलि अर्पित की।विधायक के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने उनके योगदान की सराहना की।उन्होंने कहा कि विधायक ने हमेशा से ही उनके क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है और उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं।इस अवसर पर जिला सक्ती जिले की कांग्रेस महिला नेत्री श्रीमती रश्मि नारायण गवेल के यहां उनकी डिप्टी कलेक्टर सुपुत्री के शादी समारोह मे भी महंत दंपति ने शिरकत कर पूरे परिवार को शुभकामनाएं दीं,वहीं गवेल परिवार ने भी केक काटकर डॉ.महंत के जन्मदिन का जश्न मनाया।सम्मान से गदगद डॉ.महंत ने अपने समर्थकों और स्थानीय नागरिकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन के अवसर पर लोगों का इतना प्यार और समर्थन देखना उनके लिए बहुत गर्व की बात है।जन्मदिन के चहल-पहल के बीच लोगों का स्वागत सत्कार भी चलता रहा।पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मिलने के लिए पहुंचे।शक्ति विधानसभा से हजारों की संख्या मे समर्थकों की बधाई स्वीकार करने के बाद आभार प्रकट कर विधायक व नेता प्रतिपक्ष डॉ.महंत सपरिवार राजधानी लौट गये।

spot_img

Must Read

spot_img