Homeरायगढ़ न्यूजरायगढ़ शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई

रायगढ़ शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई

रायगढ़ एक ओर जहां इसी महीने में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम रायगढ़ पहुंचने वाली है। वहीं दूसरी ओर प्लेसमेंट कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है,जिसमें सफाईकर्मी भी है। सफाईकर्मियों के हड़ताल पर रहने की वजह से शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। शहर के विभिन्न हिस्सों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को कैसे मिलेगी रैकिंग दरअसल, प्रदेश भर में नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी ठेका प्रथा बंद करने व वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर है, जिसमें रायगढ़ नगर निगम में अन्य विभागों के साथ ही 360 सफाई कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गये है। नगर निगम आयुक्त ने ठेका कंपनी को निर्देश दिया है कि वे सफाई कार्य को जारी रखें l

spot_img

Must Read

spot_img