Homeरायगढ़ न्यूजसैलजा गहलोत का फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर नगर...

सैलजा गहलोत का फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर नगर पालिका निगम महापौर जानकी अमृत काटजू ने हौसला बढ़ाया

रायगढ़ सैलजा गहलोत फुटबॉल का राष्ट्रीय स्तर में चयन होने पर नगर पालिका निगम की प्रथम नागरिक जानकी काटजू, अमृत काटजू,पार्षद शाखा यादव,विकास ठेठवार,एवं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुकेश चटर्जी,सचिव संजय ठाकुर, जैम्स वर्गीस  ने अभ्यास ग्राउंड नटवर स्कूल मैदान में जाकर गुलदस्ता भेंट किया और साथ ही महापौर जानकी काटजू ने  फुटबॉल देकर सम्मानित किया और  भविष्य में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी सैलजा गहलोत वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी में अपने पिता शारदा सिंह गहलोत की देख रेख में ट्रेनिंग ले रही है जैसा कि 4 दिसंबर को शैलजा गहलोत जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो रही है यह 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक बालिका वर्ग आयु 17 वर्षीय 68 वीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित है । रायगढ़ से एक मात्र फुटबॉल खेल में स्कूल गेम्स ( SGFI ) में इतिहास रचने वाली सैलजा गहलोत बालिका वर्ग पहली खिलाड़ी है इसके अलावा  रायगढ़ की कई बेटियों ने रायगढ़ का नाम खेल गतिविधियों रोशन किया है  यह हमारा दायित्व होता है कि हम इन बेटियों का हौसला बढ़ाना चाहिए जिससे इनको एक नई ऊर्जा प्रदान हो और अपना और रायगढ़ का नाम खेल गतिविधियों में ऊंचा करे ।

spot_img

Must Read

spot_img