Homeरायगढ़ न्यूजJPL गेट के सामने खड़े डीज़ल टैंकर में लगी आग

JPL गेट के सामने खड़े डीज़ल टैंकर में लगी आग

रायगढ़ तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित (JPL) जिंदल पवार लिमिटेड कंपनी के गेट नंबर 2 के सामने खड़े डीजल टैंकर में आग लग गई।घटना रविवार की सुबह की है,जब डीज़ल से भरे खड़े टैंकर अचनाक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप अख़्तियार कर लिया जिससे आसपास से गुजरने वाले लोगों में दहशत फैल गई।इधर आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और तमनार थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, हालांकि इस आगजनी की घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है।बहरहाल आग किन कारणों से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

spot_img

Must Read

spot_img