Homeरायगढ़ न्यूजछाल उपछेत्र में त्रि दिवसीय एस ई सी एल अंतर छेत्रिय कबडी...

छाल उपछेत्र में त्रि दिवसीय एस ई सी एल अंतर छेत्रिय कबडी प्रतियोगिता का भव्य सुभारंभ

रायगढ़ आज एस.ई.सी.एल.रायगढ़ क्षेत्र के छाल उपक्षेत्र में त्रि दिवसीय एस ई सी एल अंतरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र,डॉ हेमंत शरद पांडे साहब के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष,श्रम संगठनों के प्रतिनिधिगण,एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए खिलाड़ी एवं कोच उपस्थित रहे मुख्य अथिति ने अपने उदबोधन में कहा कि खेल भावना से खेलना हमारी संस्कृति का हिस्सा है और इस का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह रायगढ़ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का दायित्व मिला है। इसे हम सभी पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।दिनांक 27 से 29 नवंबर तक आयोजित इस त्रिदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 14 टीम भाग ले रही है जिनके मध्य 18 लीग मैच,4 क्वार्टर फाइनल,2 सेमी फाइनल एवं अंत में फाइनल मैच खेला जाएगा। इस दौरान कुल 25 मैच खिलाड़ियों के मध्य खेला जाएगा। फाइनल मैच में विजयी प्रतिभागी को पदक ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।प्रथम मैच दीपका क्षेत्र व सी.डब्ल्यू.एस गेवरा के मध्य हुआ जिसमें दीपका क्षेत्र ने आगामी मैच के लिये स्थान सुनिश्चित किया।

spot_img

Must Read

spot_img