Homeरायगढ़ न्यूजमोबाईल से विड़ियों बनाने के कारण सिग्नल खम्बा से टकराकर नीचे गिरकर...

मोबाईल से विड़ियों बनाने के कारण सिग्नल खम्बा से टकराकर नीचे गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत

रायगढ़ 23 नवंबर 2024 को किमी न.611/37एन अप लाइन राबर्टसन-खरसिया के मध्य गाडी संख्या 18030 एक्स. से।मोबाईल से विड़ियों बनाने के कारण सिग्नल खम्बा से टकराकर नीचे गिर गया है। एक व्यक्ति के गिर कर मृत होने की जानकारी प्राप्त हुई हैं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 23 नवंबर 2024 को दो व्यक्तियों द्वारा स्वयं जाकर स्टेशन मास्टर खरसिया को सूचना दिया गया कि,गाडी संख्या 18030 में यात्रा कर रहे सह यात्री दरवाजे में खडे होकर मोबाईल से विड़ियों बनाने के कारण सिग्नल खम्बा से टकराकर नीचे गिर गया है। स्टेशन मास्टर द्वारा उक्त सूचना को कैम्पिग ड्यूटी में तैनात रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ के प्रधान आरक्षक 9902503 एस.बी.सिंह को दिया गया। उक्त प्र.आ.द्वारा समय लगभग 20ः20 बजे उक्त घटना के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ को अवगत कराया गया। सूचना प्राप्ती पर रे.सु.ब.पोस्ट रायगढ़ के स.उ.नि.रवाना होकर घटना स्थल की जानकारी हेतु राबर्टसन स्टेशन पहुचे और स्टेशन मास्टर से समन्वय करने पर घटना स्थल की जानकारी नही होना बताया तब उक्त स.उ.नि द्वारा लाईन के किनारे-किनारे चलते हुए कि.मी 611/37एन अप लाइन राबर्टसन-खरसिया के मध्य पहुचे तो देखा कि,एक व्यक्ति रेलवे लाईन के किनारे गिरा पड़ा है । कुछ समय पश्चात् प्रधान आरक्षक व उसके सह यात्री वहां पहुचे। सह यात्री से पूछताछ करने पर मृत व्यक्ति के संबंध में जानकारी दिया की उसका नाम फोजीयल हक पिता ईनाउल हक उम्र 19 वर्ष निवासी पिरगांव थाना पोकरीया जिला मालदा (प.ब.) है जो गाडी संख्या 18030 एक्स. से पीएनआर संख्या 6644609586 से कोच संख्या एस-2 के बर्थ नं. 65 से 68 तक में शालीमार से बर्धा तक उनके साथ यात्रा कर रहा था। जिसे बचाने हेतु एसीपी कर उतर गये थे। एसीपी के संबंध में उक्त गाडी के ट्रेन मैनेजर से समन्वय करने पर कि.मी. नं. 617/11 पर कुल 08 मीनट होना बताया गया है। उक्त घटना के संबंध में स्टेषन मास्टर रागर्टसन को सूचना दिया गया जिसकी सूचना उनके द्वारा जीआरपी रायगढ़ व कन्ट्रोल को दिया गया। आज दिनांक 24 नवंबर को 2024 को जीआरपी रायगढ़ के प्रधान आरक्षक नवल सिंह अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुच कर आगे की वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर मृत व्यक्ति को समय 09ः00 बजे पीएम हेतु जिला चिकित्सालय रायगढ़ भेजा गया । पश्चात जीआरपी थाना उक्त घटना के संबंध में मर्ग 29/2024 दिनांक 24.11.2024 धारा 194 बीएनएस दर्ज किया गया है तथा घटना के संबंध मे रेसुब पोस्ट रायगढ़ मे अनापेक्षित घटना क्रमाक 51/2024 दिनांक 24.11.2024 दर्ज किया गया है। उक्त घटना में किसी प्रकार का रेल परिचलन बाधित नहीं हुआ है

spot_img

Must Read

spot_img