Homeरायगढ़ न्यूजकांग्रेस जनों ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती...

कांग्रेस जनों ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती पर किया उन्हें नमन

रायगढ़ जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री रहीं स्व.इंदिरा गांधी जी की जयंती पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने उपस्थित कांग्रेस जनों के साथ पुष्प हार अर्पण कर उन्हें नमन किया व ततपश्चात सब्जी कांग्रेस जनों ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस जयंती कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा इंदिरा जी आयरन लेडी के नाम से जाने जाने वाली दूरदर्शी सोच की नेत्री थीं,वह भारत को वैश्विक परमाणु शक्ति बनाने की दिशा में कदम उठाने वाली भी पहली नेता रहीं। वह बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने जैसा साहसिक फैसला लेने और पृथक बांग्लादेश के गठन और उसके साथ मैत्री और सहयोग संधि करने में सफल होने के बाद बहुत तेजी से भारतीय राजनीति के आकाश पर छा गईं थी । भारतीय राजनीति में उनका कार्यकाल चिरस्मरणीय रहेगा।।
इस जयंती कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महापौर जानकी काटजू, प्रदेश प्रवक़्ता हरेराम तिवारीव संजय देवांगन,प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार,पूर्व एल्डरमेन नारायण घोरे,शेख ताजीम,संतोष कुमार चौहान,आशीष शर्मा,अरुण गुप्ता,किरण पंडा,रिंकी पांडेय,रवि पांडेय,राजेश कछवाहा,वीनू बेगम,अभिषेक शर्मा,राजू चौहान,गणेश घोरे,प्रताप सिंह,घासीदास महन्त सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

spot_img

Must Read

spot_img