Homeरायगढ़ न्यूजKBC- कौन बनेगा करोड़पति में रायगढ़ का निशांत बना लखपति,18नवंबर को टेलीकास्ट...

KBC- कौन बनेगा करोड़पति में रायगढ़ का निशांत बना लखपति,18नवंबर को टेलीकास्ट होगा एपीसोड

रायगढ़ कौन बनेगा करोड़पति जिनमें कितने ही लोगों ने अपना भाग्य आजमाया और किसी ने करोड़पति तो किसी ने लखपति बनकर अपनी तकदीर चमकाई।ऐसी ही किस्मत रायगढ़ के निशांत जायसवाल ने चमकाई है। इस बार कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16 के खेल में रायगढ़ के निशांत जायसवाल लखपति बन गए हैं।निशांत के खेल का यह एपीसोड 18 नवंबर सोमवार को सोनी टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने वाले केबीसी के एपिसोड में प्रसारित किए जाने की जानकारी है।हालांकि निशांत ने कितनी बड़ी रकम जीती है यह सिर्फ खेल के नियम और उसके खुद के निवेदन पर जाहिर नहीं किया जा रहा है,ताकि दर्शकों का उत्साह उस दिन के लिए बना रहे।रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के रेशमा विभाग में काम करने वाले निशांत का केबीसी में चयन होने के बाद से परिवार को यह विश्वास था कि वह इस खेल में कुछ न कुछ बड़ा हासिल करेगा,ऐसा हुआ भी किस्मत और उनके ज्ञान ने निशांत का बखूबी साथ दिया।KBC-S16 कौन है निशांत जायसवाल निशांत के पिता रायगढ़ में कोतरारोड रेलवे फाटक के पास पान की दुकान चलाया करते थे,इतना ही नहीं निशांत के पिता ने कभी पान ठेला तो कभी पानी पुरी बेचकर उसे बड़ा किया। संघर्षों में पढ़ाई करने के बाद निशांत वर्तमान में सरकारी नौकरी पर हैं। इसी बीच निशांत ने अपने ज्ञान का इस्तेमाल कर अपनी किस्मत चमकाने का फैसला किया और पहुंच गए मुंबई,जहां कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए सवालों का जवाब देकर अपना भाग्य आजमाया और लखपति बन गए।होनहार निशांत की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

spot_img

Must Read

spot_img