
रायगढ़ आज शक्ति जिला में नृत्य नाद का कार्यक्रम हमारे संगठन के पदाधिकारियों ने अन्य संगीत प्रेमियों के साथ कार्यकम का आयोजन किया जिसमें मुझे विशिष्ट अतिथि बतौर आमंत्रित किया गया मेरे साथ अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा रायगढ़ के जिला अध्यक्ष संतोष यादव भी कार्यकम में अतिथि रहे। शक्ति आगमन पर अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एस डी यादव एवम जिला अध्यक्ष संतोष यादव का शक्ति जिला के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा। नृत्य नाद टीम के सदस्य श्री नाथु सर,एन पी गोपाल,मनोज यादव,संतोष यादव,सुरेंद्र कुमार यादव, पुष्पा यादव थे। कार्यकम में 50से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। विजेता टीम को राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एस डी यादव एवम अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए। इंजीनियर एस डी यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा आयोजक टीम को बधाइयां दी



