Homeरायगढ़ न्यूजगुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पंच प्यारों की अगुवाई में निकला...

गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पंच प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन,गतका पार्टी के करतबों ने सभी को किया अचंभित,शोभायात्रा के दौरान रास्ते भर होती रही आतिशबाजी

रायगढ़ सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरुनानक देवजी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर गुरूवार को शहर में नगर कीर्तन और शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें गुरु ग्रंथ साहिबजी की अगुवाई में पंज प्यारों के साथ कीर्तन जत्था शहर में निकला। जंजघर से नगर कीर्तन रवाना हुआ,जो गौरी शंकर मंदिर चौक,सुभाष चौक, गुरूद्वारा रोड,हंडी चौक, घड़ी चौक होते गौशाला पहुंची जहां से नगर कीर्तन केवड़ाबाड़ी चौक होते हुए रेड क्वीन पहुंचा। नगर कीर्तन का जगह-जगह सिख समाज ने फूल बरसाकर स्वागत किया। संगत को प्रसाद स्वरूप मिठाइयों का वितरण किया गया। नगर कीर्तन के दौरान गतका पाटियों के द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतब से लोग दंग रह गए। कार्यक्रम के दौरान छोटे सिख बच्चों के द्वारा तलवार चलाना व तलवारों से खेलना कौतुहल का विषय बना रहा । वहीं शुक्रवार को दोपहर को रेडक्वीन में लंगर का आयोजन किया गया है

spot_img

Must Read

spot_img